कानपुर देहात में गुरुवार देर शाम एक बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र, विकास राजपूत (20), की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव घर से लगभग 200 मीटर दूर एक कुएं के पास खून से लथपथ पाया गया, जिसमें चेहरे और गर्दन पर गहरे घाव थे।
Brutal Murder: बीएससी छात्र की धारदार हथियार से हत्या... दस से अधिक किए वार, चेहरा किया क्षतिविक्षत
Jan 24, 2025 10:29
Jan 24, 2025 10:29
सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रोहणी का पुरवा श्यामगढ़ निवासी रामविलास उर्फ मांगू राजपूत पेशे से किसान हैं। उनका बेटा विकास राजपूत (20) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। रामविलास ने बताया कि गुरुवार शाम किसी ने फोन कर बेटे को गांव के बाहर बुलाया था। काफी देर तक विकास घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश में निकले। घर से 200 मीटर दूर बंबी के किनारे उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।
धारदार हथियार से हत्या
उन्होंने बताया कि उसके चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। गले और चेहरे पर गहरे जख्म थे, शव के आसपास टूटा मोबाइल, फटी जैकेट, चप्पल पड़ी थी। इसके साथ ही चारों तरफ खून फैला हुआ था। हत्या की सूचना पर सीओ सिकंदरा संजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई।
इकलौते बेटे की हत्या से मां हुई बदहवास
परिवार के इकलौते चिराग की हत्या से पिता रामविलास और मां अर्चना बदहवास हो गई। पिता ने रोते हुए बताया कि विकास इकलौता बेटा था। परिवार में दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी रचना की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी सलोनी पढ़ाई कर रही है। भाई का शव देखकर दोनों बहने बिलख पड़ी।
प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई हत्या
विकास के पिता रामविलास ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं, ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा रही कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
24 Jan 2025 11:55 AM
कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहा आज शुक्रवार को एक स्कूली बस की कमानी टूटने से बस पलट गई।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई। और पढ़ें