शराब के नशे में हुई हत्या : कोटरा में मछुआरे की लाठी से हत्या, दो आरोपी फरार

कोटरा में मछुआरे की लाठी से हत्या, दो आरोपी फरार
UPT | कोटरा में मछुआरे की लाठी से हत्या

Nov 21, 2024 08:20

जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक मछुआरे की लाठी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Nov 21, 2024 08:20

Jalaun News :  कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक मछुआरे की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुन्ना उर्फ साबिर (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतक मुन्ना उर्फ साबिर के पुत्र तौफीक ने बताया कि उसके पिता और आरोपी राजपूत रायकवार व मिंटी रायकवार मछली पकड़ने का काम करते थे। मंगलवार को दोनों ने बेतवा नदी से मछली पकड़ी और उसे बाजार में बेच दिया। इसके बाद मिले रुपयों से शराब खरीदी।

शराब पीने के बाद दोनों ने मुन्ना को भी शराब पीने के लिए बुलाया। शराब पीने के दौरान तीनों के बीच कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि राजपूत रायकवार ने गुस्से में मुन्ना के सिर पर लाठी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव प्लाट में फेंका
हत्या के बाद आरोपी मुन्ना का शव प्लाट में फेंककर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मुन्ना के पुत्र तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने राजपूत रायकवार व मिंटी रायकवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
 

Also Read

स्कूल के छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला, हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के मिले संकेत

24 Nov 2024 05:44 PM

झांसी झांसी में रहस्यमयी मौत : स्कूल के छात्र का शव रेलवे पटरी पर मिला, हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के मिले संकेत

झांसी में एक 13 साल के छात्र का शव स्कूल के पास रेलवे पटरी पर मिला है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और हॉस्टल रजिस्टर में छेड़छाड़ के संकेत मिले हैं। और पढ़ें