झांसी मेडिकल कॉलेज में आग का तांडव : सवालों के घेरे में अस्पताल, एक्सपायरी डेट के थे आग बुझाने वाले सिलेंडर

सवालों के घेरे में अस्पताल, एक्सपायरी डेट के थे आग बुझाने वाले सिलेंडर
UPT | झांसी मेडिकल कॉलेज में आग

Nov 16, 2024 11:15

दर्दनाक हादसे ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल प्रशासन में लगे आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर हो चुके थे।

Nov 16, 2024 11:15

Jhansi News : झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में लगी भीषण आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल अस्पताल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे एसएनसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। वार्ड में भर्ती 54 बच्चों में से 10 नवजात आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सात बच्चे झुलस गए हैं, उनका उपचार चल रहा है। बाकी 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक्सपायर हो चुका था आग बुझाने वाला सिलेंडर
अस्पताल प्रशासन में लगे आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर हो चुके थे। सिलेंडर पर फिलिंग डेट 2019 की थी और एक्सपायरी 2020 की। यानि फायर एक्सटिंग्विशर को एक्सपायर हुए साल साल हो चुके थे और खाली दिखाने के लिए ये सिलेंडर यहां रखे हुए थे। अस्पताल प्रशासन में लगा फायर अलार्म भी बंद था आग लगने के बाद फायर अलार्म नहीं बजा। 

आग बुझने के बाद भी धधक रहा था वार्ड
आग बुझने के बाद अधिकारियों ने नीकू (एनआईसीयू) वार्ड के अन्दर जाकर घटना के बारे में निरीक्षण किया। आग लगने से वार्ड धधक रहा था। पानी की बौछार से पूरे वार्ड में पानी ही पानी नजर आ रहा था। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वरुण पाण्डेय ने आग बुझने के बाद अधिकारियों के साथ अंदर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर हो एक्शन

जांच समिति गठित
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।  कमिश्नर और डीआईजी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करेंगे। सीएम योगी मे जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है।  घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सक्रिय हैं। 

Also Read

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

16 Nov 2024 12:16 PM

झांसी झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

नाराज परिजन अस्पताल के गेट बाहर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। परिजन ने कहा कि जब तक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, हमें अपने बच्चों की पहचान को लेकर संतुष्टि नहीं मिलेगी। और पढ़ें