ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा फेरबदल : 2 चौकी प्रभारी सहित 29 पुलिसकर्मियों का तबादला

2 चौकी प्रभारी सहित 29 पुलिसकर्मियों का तबादला
UPT | पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा फेरबदल

Sep 25, 2024 01:07

ललितपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने दो चौकी प्रभारी सहित 13 उपनिरीक्षकों और 12 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है। जानिए किन पुलिसकर्मियों का कहां हुआ स्थानांतरण।

Sep 25, 2024 01:07

Jhansi News : ललितपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने 29 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस स्थानांतरण में दो चौकी प्रभारी, 13 उपनिरीक्षक और 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

चौकी मसौरा बैरियर प्रभारी हुए लाइन हाजिर 
कोतवाली सदर अंतर्गत चौकी मसौरा बैरियर प्रभारी अर्जुन सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उपनिरीक्षक बलराम शर्मा को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी कस्बा थाना तालबेहट स्थानांतरित किया गया है। तालबेहट चाैकी प्रभारी बाली सिंह को थाना बानपुर भेजा गया है।

पुलिस लाइन से भेजे गए थाने पर
इसके अलावा, कई अन्य उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों और विभागों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख स्थानांतरणों में उपनिरीक्षक करन सिंह का पुलिस लाइन से थाना बार, राकेश सिंह का पुलिस लाइन से यूपी-112, और देवेंद्र गौतम का थाना बानपुर से थाना जखौरा में स्थानांतरण शामिल है।

अन्य महत्वपूर्ण स्थानांतरण:
  • मुख्य आरक्षी मोहम्मद शहजाद अहमद को पुलिस लाइन से साइबर क्राइम थानासुशील कुमार मिश्रा को सीओ कार्यालय तालबेहट से थाना जाखलौन
  • अब्दुल वहीद को थाना महरौनी से थाना कोतवाली
  • मुख्य आरक्षी गणेश सिंह को कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक से थाना मड़ावरा
  • सिपाही रूपेश कुमार को सीओ कार्यालय पाली से सोशल मीडिया सेल
  • अंकित पटेल को थाना कोतवाली से थाना सौजना
  • महिला आरक्षी सुमिरन को थाना बार से थाना कोतवाली

Also Read

ट्रक से टकराई ईको कार, दो की मौत, पांच घायल

22 Nov 2024 08:48 AM

झांसी झांसी में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई ईको कार, दो की मौत, पांच घायल

झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें