ललितपुर में आंधी का तांडव : स्टीमर पलटने से मछुआरे की मौत, 6 महिलाएं बिजली गिरने से झुलसीं

स्टीमर पलटने से मछुआरे की मौत, 6 महिलाएं बिजली गिरने से झुलसीं
फ़ाइल फोटो | बिजली गिरने से झुलसी महिला

Jun 20, 2024 10:46

ललितपुर में तेज आंधी और तूफान के कारण बांध में एक स्टीमर पलट गया, जिससे तीन मछुआरे पानी में डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो ने तैरकर अपनी जान बचाई।

Jun 20, 2024 10:46

Lalitpur News : ललितपुर में मंगलवार का दिन भयानक आंधी और बिजली गिरने का रहा। सजनाम बांध में तेज आंधी के चलते स्टीमर पलट गया, जिससे एक मछुआरे की डूबकर मौत हो गई। वहीं, थाना जखौरा के ग्राम लखनपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से 6 महिलाएं झुलस गईं। 

दुर्घटना की सूचना में
ललितपुर में तेज आंधी और तूफान के कारण बांध में एक स्टीमर पलट गई, जिसके पलटने से तीन मछुआरे पानी में डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो ने तैरकर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में बिजली गिरने से छह महिलाएं भी जुलस गईं।

मृतक का पोस्टमॉर्टम
घटना के बाद थाना नाराहट में कब्जे में लिए गए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान उसकी पहचान के लिए प्रयासरत पुलिस अधिकारी ने अपनी कठोरी से उसे बांध से निकाला।

झोपड़ी में बैठी महिलाएं झुलसी
इसी दिन, ललितपुर के एक अन्य गांव, लखनपुरा में बिजली गिरने से एक झोपड़ी में बैठी छह महिलाएं झुलस गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई थी।

Also Read

अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली बड़ी राहत, बीमा कंपनी ने जारी किए 11.37 करोड़ रुपये

4 Oct 2024 04:04 PM

झांसी Jhansi News : अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली बड़ी राहत, बीमा कंपनी ने जारी किए 11.37 करोड़ रुपये

जनपद में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिली है। सितंबर माह में हुई मूसलाधार बारिश से खरीफ की फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद, बीमा कंपनी टोक्यो ने किसानों के क्लेम की 25 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी है। यह राशि लगभग 11.37 करोड़ रुपये है। और पढ़ें