Lalitpur News : ललितपुर में 223 परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

ललितपुर में 223 परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
सोशल मीडिया | जनपद में शिक्षा की स्थिति, शासन के प्रयास और कम छात्रांकन वाले विद्यालयों पर फोकस

Nov 05, 2024 09:49

ललितपुर जनपद में शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने उन परिषदीय विद्यालयों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है जिनमें छात्रों की संख्या 50 से कम है। इस सूची को शासन को भेजा जाएगा और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 05, 2024 09:49

Jhansi News : ललितपुर जनपद में शिक्षा की स्थिति पर एक बार फिर चिंता व्यक्त की जा रही है। जिले में करीब 223 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं जहां छात्रों की संख्या 50 से भी कम है। इन विद्यालयों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

विद्यालयों की संख्या और छात्र
जनपद में कुल 1357 परिषदीय और कंपोजिट विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 1.71 लाख बच्चे पढ़ते हैं। शासन द्वारा बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनका कुछ हद तक सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी, कई विद्यालयों में छात्रों की संख्या बेहद कम है।

क्षेत्रवार विद्यालय:
ब्लॉक: 28
बिरधा: 54
तालबेहट: 35
मड़ावरा: 27
महरौनी: 29
जखौरा: 43
नगर: 7

शासन के निर्देश
शासन ने सभी जिलों को ऐसे विद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ललितपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रणवीर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Also Read

ईंट से एक दूसरे का सिर फोड़ने को हैं मजबूर, प्रशासन की नाकामी पर उठ रहे सवाल

21 Nov 2024 05:31 PM

झांसी झांसी में खाद की किल्लत से किसान बेहाल : ईंट से एक दूसरे का सिर फोड़ने को हैं मजबूर, प्रशासन की नाकामी पर उठ रहे सवाल

झांसी में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है। महीनों से किसान लाइन में लगकर खाद का इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन की नाकामी के कारण किसानों में रोष है। एक दूसरे का ईट से सिर फोड़ने तक को हो रहे मजबूर। और पढ़ें