Lalitpur
ऑथर Pankaj Parashar

ललितपुर के लोगों को मिलेंगे 3 बड़े तोहफे : नई सड़क बनेगी, रेलवे स्टेशन संवरेगा और रोडवेज बस अड्डा मिलेगा, करोड़ों खर्च रही योगी सरकार

नई सड़क बनेगी, रेलवे स्टेशन संवरेगा और रोडवेज बस अड्डा मिलेगा, करोड़ों खर्च रही योगी सरकार
Uttar Pradesh Times | आम आदमी को बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तीन परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही हैं।

Nov 27, 2023 15:38

Lalitpur News : ललितपुर जिले के लोगों के लिए एकसाथ तीन खुशखबरी हैं। आम आदमी को बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तीन परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही हैं। सड़क, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डा संवारा जा रहा है। केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं।

Nov 27, 2023 15:38

Lalitpur News : ललितपुर जिले के लोगों के लिए एकसाथ तीन खुशखबरी हैं। आम आदमी को बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तीन परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही हैं। सड़क, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डा संवारा जा रहा है। केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं।

महरौनी-गौना नाराहट मार्ग का निर्माण होगा
महरौनी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके महरौनी-गौना नाराहट मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। करीब 107 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क की परियोजना को शासन मंजूरी मिल गयी थी। अब इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इस सड़क का निर्माण शुरू करवाने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद 18 नवंबर को ललितपुर आएंगे। इसके साथ वह अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि तहसील मुख्यालय महरौनी से नाराहट होकर गौना हाइवे मार्ग तक जाने वाली 30 किलोमीटर की सड़क लंबे समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गई थी। लोगों को 60 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आवाजाही करनी पड़ रही थी। समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन को सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अरब सात करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी थी। इसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। 18 नवंबर को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का कार्यक्रम तय हुआ है। वह महरौनी-नाराहट गौना मार्ग का शिलान्यास करेंगे।

रेलवे स्टेशन नए लुक में नजर आएगा, काम शुरू
शहर का रेलवे स्टेशन जल्द नये लुक में दिखाई देगा। यहां पर विकास कार्य प्रारंभ हो गए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में अधूरे पड़े कार्यों में तेजी आ गई है। एक पखवाड़े पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान अधूरे कार्य पूरे करने की हिदायत दी थी। जिसके चलते ठेकेदार ने काम तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर 'अमृत योजना' के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों का विस्तार किया गया है। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय और यात्रियों के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को नया लुक दिया जा रहा है। जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। मुख्य द्वार के बाहर टीनशेड निर्माण की योजना है। भव्य द्वार बनाया जाएगा। हालांकि, अभी कार्य पूरा होने में समय लगेगा। मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण से कार्य में तेजी दिखाई दे रही है। डीआरएम ललितपुर के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इसके लिए निर्माण कार्य चल रहा है। बहुत जल्दी ललितपुर रेलवे स्टेशन नये लुक में दिखाई देगा।

जिले का पहला रोडवेज डिपो बनकर तैयार
जनपद में जल्दी यातायात से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को बसों की सुविधा मिलेगी। शहर के समीपवर्ती ग्राम रोड़ा में नवनिर्मित रोडवेज डिपो बनकर तैयार हो गया है। इसे कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को सुपुर्द करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अब बस टेक्निकल एनओसी का इंतजार है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एनओसी मिलने के बाद डिपो निगम को सुपुर्द किया जाएगा। जिले में यातायात सुविधाओं और बसों की कमी है। वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले को रोडवेज डिपो की सौगात दी थी। जिसके निर्माण के लिए ग्राम रोड़ा में सात एकड़ भूमि लगभग सात करोड़ रुपये में क्रय की गई थी। इसके निर्माण के लिए 4.99 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। निर्माण कार्य जुलाई 2015 में शुरू किया गया था। यह वर्ष 2018 में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन तय समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका। इससे लागत बढ़ गई और निर्माण राशि कम पड़ गई। कार्यदायी संस्था ने रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेजा गया। निर्माण राशि बढ़कर दो गुना हो गई। अब इसका निर्माण दस करोड़ रुपये से ज्यादा में किया जा रहा है। रोडवेज डिपो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डिपो का तकनीकी टीम निरीक्षण कर चुकी है। जिसमें कुछ हल्की कमियां पाईं गईं हैं, जिन्हें पूरा कर दिया गया है। अब अंतिम निरीक्षण होगा। इसके बाद डिपो परिवहन निगम को सुपुर्द कर दिया जाएगा। यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियंता तनवीर आलम ने बताया कि डिपो में मुख्य भवन, कार्यशाला, कैंटीन, सफाई रैंप, पानी की टंकी, सीसी सड़क, पेयजल सुविधा  के लिए बोरिंग और बिजली कनेक्शन हो गया है। डिपो पूरी तरह से बनकर तैयार है। अब टेक्निकल एनओसी का इंतजार किया जा रहा है। एक सप्ताह में टीम अंतिम निरीक्षण के बाद एनओसी देगी। डिपो निगम को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Also Read

मॉडल को लेकर संतों में नाराजगी, इस कारण छोड़नी पड़ी कुंभ नगरी

18 Jan 2025 05:27 PM

झांसी उत्तराखंड नहीं...यूपी की रहने वाली हैं हर्षा : मॉडल को लेकर संतों में नाराजगी, इस कारण छोड़नी पड़ी कुंभ नगरी

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वालीं हर्षा रिछारिया का विवाद कुंभ मेला से जुड़ा हुआ है। हर्षा, जो कि मूल रूप से झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे की निवासी हैं... और पढ़ें