यात्रियों के लिए खुशखबरी! झांसी में जल्द ही एक नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। नगर निगम ने कोछाभांवर में पांच एकड़ जमीन बस स्टैंड के लिए लीज पर देने की मंजूरी दे दी है, जिसके लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उम्मीद है कि मार्च से पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
झांसी में नया बस स्टैंड : कोछाभांवर में पांच एकड़ जमीन पर मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य
Dec 30, 2024 07:53
Dec 30, 2024 07:53
कानपुर रोड से हटेगा वर्तमान बस स्टैंड
फिलहाल कानपुर रोड पर चलने वाले बस स्टैंड से नगर निगम परिवहन विभाग से 25 रुपये प्रति बस किराया वसूलता है। इससे परिवहन विभाग हर महीने लगभग छह से सात लाख रुपये का भुगतान करता है। लेकिन अब कोछाभांवर में नई जगह उपलब्ध हो गई है, जहां जल्द ही नया बस स्टैंड बनकर तैयार होगा।
लीज रेंट और गाइडलाइन्स का इंतजार
सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि लीज रेंट में हर पांच साल में पांच प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान होगा। इस संबंध में मुख्यालय से गाइडलाइन्स मांगी गई हैं। गाइडलाइन्स प्राप्त होने के बाद ही परिवहन विभाग और नगर निगम के बीच लीज डीड पर हस्ताक्षर होंगे।
जल्द होगी बैठक
क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि लीज के लिए मुख्यालय से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, जो चार-पांच दिनों में खाते में आ जाएगी। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर लीज डीड पर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल योजना में किसी तरह की अड़चन नहीं है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
Also Read
4 Jan 2025 07:21 AM
उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के तहत हो रहे तेजी से विकास कार्यों ने किसानों की आर्थिक स्थिति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। अब तक 33 गांवों के किसानों को उनकी जमीन के बदले 1,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। यह परियोजना न केवल किसा... और पढ़ें