ललितपुर में सिंचाई विभाग में बड़ा घोटाला! करोड़ों के गबन के आरोप में अधिशासी अभियंता के खिलाफ जांच शुरू। कचनौंदा बांध परियोजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जानिए पूरा मामला।
Lalitpur News : कचनौंदा बांध परियोजना में गड़बड़ी के आरोप, अधिशासी अभियंता के खिलाफ जांच शुरू
Nov 08, 2024 09:30
Nov 08, 2024 09:30
ये है पूरा मामला
जिलाधिकारी को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अधिशासी अभियंता ने कचनौंदा बांध परियोजना में मुआवजे के वितरण और अन्य कार्यों में अनियमितताएं की हैं। शासकीय धन का बंदरबांट करने के भी गंभीर आरोप लगे हैं।
जांच टीम गठित
मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह और सहायक अभियंता रोहित त्रिपाठी को शामिल कर एक दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम ने सिंचाई विभाग से कचनौंदा बांध परियोजना से संबंधित सभी अभिलेख, अधिशासी अभियंता के कार्यकाल के एग्रीमेंट, वर्कऑर्डर और विभागीय गाइडलाइन मांगी है।
शिकायतें पुरानी, कार्रवाई तेज
यह मामला काफी समय से चल रहा था, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के बाद अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस जांच से सिंचाई विभाग में फैले भ्रष्टाचार की परतें खुल सकती हैं।