उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगरी में 15 अक्टूबर को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। जहां एक हैवान पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी चाकू की गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस...
Bijnor News : अवैध संबंधों के शक में की थी पत्नी की हत्या, पति की बात सुनकर चौंक गई पुलिस...
Nov 08, 2024 11:51
Nov 08, 2024 11:51
ये है पूरा मामला
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अगरी निवासी रणधीर ने अपनी 22 वर्षीय बेटी दिव्यांशी उर्फ शैंकी की शादी दो साल पहले इनामपुरा थाना मंडावर निवासी गौरव से की थी। गौरव ने 15 अक्टूबर को दिव्यांशी की छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई थी, जब एक हैवान पति गौरव ने शादी के 2 साल बाद अपनी पत्नी दिव्यांशी की हत्या कर दी। पहले दोनों के बीच किसी बात लेकर कहासुनी हुई, उसके बाद पति अपना आपा खो बैठा और पत्नी दिव्यांशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली शहर प्रभारी, पुलिस के उच्च अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घर के अंदर दाखिल होते हुए चारपाई पर पड़ी मृतक दिव्यांशी की रक्तरंजित लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
नोएडा में छुपा था हत्या का आरोपी
पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए हत्यारे पति गौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को हत्या की जानकारी पत्नी के मायके वालों की तरफ से दी गई थी। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर दामाद के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने फरार आरोपी पति गौरव को कोतवाली शहर क्षेत्र के कृष्णा कालेज के सामने नहर के पास से गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया। थाना प्रभारी उदय प्रताप का कहना है कि आरोपी ने पत्नी दिव्यांशी को अवैध संबंधों के शक में मार डाला था। आरोपी मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह वारदात के बाद बदायूं और नोएडा में फरारी काट आया था।
Also Read
8 Nov 2024 01:37 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात कार से नियंत्रण खोने और सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों अस्पताल... और पढ़ें