संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने आज से रिंग रेल सेवा शुरू कर दी है। यह विशेष रेल सेवा श्रद्धालुओं को अयोध्या और वाराणसी जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा को सुगम बनाएगी। इस सेवा के शुरू होने से महाकुंभ में आए श्रद्धालु आसानी से इन धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
महाकुंभ : श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल सेवा शुरू, अयोध्या और वाराणसी की यात्रा होगी आसान
Jan 11, 2025 07:49
Jan 11, 2025 07:49
रिंग रेल सेवा का रूट और समय
रिंग रेल सेवा प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन संख्या 04111 के जरिए संचालित होगी।
- प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान: सुबह 6:00 बजे
- वाराणसी आगमन: सुबह 8:10 बजे
- अयोध्या आगमन: दोपहर 2:00 बजे
- प्रयागराज वापसी: शाम 6:50 बजे
साधारण टिकट और सामान्य श्रेणी की सुविधा
इस रिंग रेल सेवा में सभी डिब्बे सामान्य श्रेणी के होंगे, जिससे श्रद्धालु साधारण टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। यह सेवा 10 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी।
धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी आसान
इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और झांसी जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा भी कर सकेंगे। भारतीय रेलवे की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
Also Read
11 Jan 2025 08:32 AM
ललितपुर जिले के जाखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगवास में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक खदान में मिट्टी खोदते समय टीला धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। और पढ़ें