UPPCL : तकनीकी सुधार के लिए 48 घंटे बंद रहेगा यूपीपीसीएल का 'झटपट' बिजली पोर्टल

तकनीकी सुधार के लिए 48 घंटे बंद रहेगा यूपीपीसीएल का 'झटपट' बिजली पोर्टल
UPT | यूपीपीसीएल का jhatpat बिजली पोर्टल अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा

Jan 11, 2025 16:37

इस दौरान नये विद्युत कनेक्शन के आवेदन, भुगतान आदि की सेवायें पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी। दिनांक 14 जनवरी, 2025 को नवीन पोर्टल (jhatpatportal.uppcl.org) से उक्त सभी सेवायें पुनः प्रारम्भ हो जायेंगी।

Jan 11, 2025 16:37

Short Highlights
  • आज रात 8 बजे से 13 की रात्रि 8 बजे तक बंद रहेगा jhatpat पोर्टल
  • नए विद्युत कनेक्शन लेने और बिजली बिल जमा नहीं कर सकेंगे विद्युत उपभोक्ता
  • 48 घंटे के लिए पश्चिमांचल डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को उठानी होगी परेशानी 
UPPCL News : यूपीपीसीएल का jhatpat बिजली पोर्टल अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। jhatpat पोर्टल आज शाम 8 बजे से 13 जनवरी 2025 की शाम 8 बजे तक के लिए बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि तकनीक सुधार के लिए jhatpat पोर्टल को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान विद्युत उपभोक्ता jhatpat पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य को नहीं कर सकेंगे। 48 घंटे तक यूपीपीसीएल का jhatpat पोर्टल बंद होने से नए कनेक्शन और विद्युत बिल आनलाइन जम करने जैसे कार्य भी नहीं होगें। 



इस बारे में सूचित सूचित किया है
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन आईएएस ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्काॅम के उपभोक्ताओं को इस बारे में सूचित सूचित किया है कि नया विद्युत संयोजन लेने हेतु उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल(jhatpat.uppcl.org) के तकनीकी सुधार किया जाएगा। इसके लिए दिनांक 11 जनवरी 2025 रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 13 जनवरी 2025 रात्रि 20:00 बजे तक कुल 48 घंटे के लिए विद्युत विभाग से संबंधित आनलाइन विद्युत उपभोक्ता सेवाएं बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें : Meerut Weather News : घने कोहरे में ठंड का सितम जारी,व्रजपात की आशंका

कनेक्शन के आवेदन, भुगतान आदि की सेवायें पूर्ण रूप से प्रभावित
इस दौरान नये विद्युत कनेक्शन के आवेदन, भुगतान आदि की सेवायें पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी। दिनांक 14 जनवरी, 2025 को नवीन पोर्टल (jhatpatportal.uppcl.org) से उक्त सभी सेवायें पुनः प्रारम्भ हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। इस संबंध में विद्युत उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए 1912 पर कॉल कर सकते हैं। इसका असर पूरे यूपी के विद्युत उपभोक्ता पर पडेग़ा। 

Also Read

आज देश ही नहीं पूरे विश्व में बढ़ रहा उत्तर प्रदेश का नाम- डॉक्टर सोमेंद्र तोमर

24 Jan 2025 09:37 PM

मेरठ उप्र स्थापना दिवस : आज देश ही नहीं पूरे विश्व में बढ़ रहा उत्तर प्रदेश का नाम- डॉक्टर सोमेंद्र तोमर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून, आसमां, रेशमा को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। और पढ़ें