बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस पदयात्रा में अब बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और विश्व प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हो गए हैं।
बागेश्वर धाम : ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का 5वां दिन, संजय दत्त और द ग्रेट खली ने बढ़ाया उत्साह
Nov 25, 2024 19:41
Nov 25, 2024 19:41
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और WWE रेसलर द ग्रेट खली ने यात्रा में हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम में खासा उत्साह देखा गया।
संजय दत्त बोले- "गुरुजी कहें तो उनके साथ ऊपर भी चला जाऊंगा"
संजय दत्त ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा, “गुरुजी जो कार्य कर रहे हैं, वह बेहद बड़ा और महत्वपूर्ण है। अगर ये कह दें कि संजू बाबा मेरे साथ ऊपर चले चलो, तो मैं खुशी-खुशी चला जाऊंगा। मैं हमेशा गुरुजी के साथ हूं और उनके हर कदम पर खड़ा रहूंगा।”
उन्होंने यात्रा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति को मजबूत करने का अभियान है।
द ग्रेट खली बोले- "पहले सनातन, फिर जात-पांत"
रेसलर द ग्रेट खली ने यात्रा में शामिल होकर सनातन धर्म की एकता पर बल दिया। खली ने कहा, "पहले हमारा सनातन है, इसके बाद जात-पात। महाराज धीरेंद्र शास्त्री का अभियान हमें भाईचारे और भेदभाव मिटाने की प्रेरणा देता है।"
खली का अनोखा प्रदर्शन भी देखने को मिला, जब उन्होंने एक साधु की चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। इस दृश्य ने यात्रा में शामिल लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
संभल में हुई हिंसा पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "संभल का सत्य सामने आना चाहिए। 20 फीसदी लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं, 50 फीसदी होने पर हमारी बहू-बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। हिंदुओं को जागना होगा, नहीं तो अपने घरों पर कब्जा होता देखेंगे।"
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पदयात्रा के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिए 1,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। यात्रा भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम ग्रामोदय में होगा।
यात्रा का संदेश
‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा जात-पात और भेदभाव मिटाकर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दे रही है। इस यात्रा में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की हस्तियों की भागीदारी इसे और खास बना रही है।
Also Read
25 Nov 2024 08:08 PM
झांसी के खाती बाबा मंदिर में अज्ञात चोरों ने मूर्ति और दानपेटी चुरा ली। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें