एसी कोच में सो रही DSP का मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब, रेलवे पुलिस जांच में जुटी है।
Jhansi News : बुंदेलखंड एक्सप्रेस में DSP का मोबाइल चोरी, ट्रेनों में चोरों का आतंक जारी
Sep 28, 2024 11:54
Sep 28, 2024 11:54
क्या है पूरा मामला?
वाराणसी में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-1 में महोबा के लिए यात्रा कर रही थीं। ट्रेन जब बृहस्पतिवार रात बांदा से आगे बढ़ी तो उनकी आंख लग गई। इसी बात का लाभ उठाकर चोरों ने उनका मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। पीड़ित अधिकारी ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 और झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी। महोबा में भी कोच में छानबीन की गई, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका।
रेलवे पुलिस जांच में जुटी
आरपीएफ अथाना प्रभारी रविंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि झांसी में घटना दर्ज नहीं हुई है। महोबा से पहले का मामला होने के कारण कार्रवाई वहीं की जाएगी।
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
तीन दिन पहले ही राजधानी एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी हो गया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रेल यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।
Also Read
21 Dec 2024 06:00 PM
झांसी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शादी के महज 10 महीने बाद ही एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट के निशान थे और दहेज ... और पढ़ें