B.Ed एंट्रेंस एग्जाम : 9 जून को 468 केंद्रों पर यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम, 2.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

9 जून को 468 केंद्रों पर यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम, 2.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल
UPT | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में 9 जून को 468 केंद्रों पर यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम

May 17, 2024 12:06

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में 9 जून को होने वाले B.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा 468 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

May 17, 2024 12:06

Short Highlights
  • 9 जून को B.Ed एंट्रेंस एग्जाम
  • 468 केंद्रों पर परीक्षा
  • दो लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
  • 6 और 7 जून को रवाना होंगी परीक्षा केंद्रों के लिए टीमें
  • दो पालियों में आयोजित होगा एग्जाम
UP B.Ed Entrance Exam : उत्तर प्रदेश में 9 जून को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 51 जिलों में 468 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 2.21 लाख से अधिक उम्मीदवारों के इस परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।

ऑनलाइन बैठक के बाद यह सूची तैयार की गई
विश्वविद्यालय ने सभी जिलों को केंद्रों की संख्या की सूची भेजी है। कुलपतियों की ऑनलाइन बैठक के बाद यह सूची तैयार की गई थी। जिला प्रशासन के साथ समन्वय करके जिला समन्वयक शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। 6 और 7 जून को परीक्षा केंद्रों के लिए टीमें रवाना होंगी। 8 जून को नोडल समन्वयक, जिला समन्वयक, ऑब्जर्वर और जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।

B.Ed कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा
B.Ed एंट्रेंस एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न B.Ed कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

Also Read

अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली बड़ी राहत, बीमा कंपनी ने जारी किए 11.37 करोड़ रुपये

4 Oct 2024 04:04 PM

झांसी Jhansi News : अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मिली बड़ी राहत, बीमा कंपनी ने जारी किए 11.37 करोड़ रुपये

जनपद में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिली है। सितंबर माह में हुई मूसलाधार बारिश से खरीफ की फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद, बीमा कंपनी टोक्यो ने किसानों के क्लेम की 25 प्रतिशत धनराशि जारी कर दी है। यह राशि लगभग 11.37 करोड़ रुपये है। और पढ़ें