झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती का डांस : VIDEO हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

VIDEO हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी
UPT | झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती का डांस

Nov 12, 2024 19:25

झांसी में SDM की गाड़ी पर एक युवती और युवक का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी का सायरन बज रहा है और बोनट पर चढ़कर युवती डांस कर रही है। यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी की बताई जा रही है, जिसे एक निजी फर्म के जरिए नियुक्त किया गया है। प्रशासन ने इसे ड्राइवर की गलती मानते हुए थाने में शिकायत दी है और पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

Nov 12, 2024 19:25

Jhansi News : झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें SDM की गाड़ी पर एक युवती और युवक के डांस का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में युवती गाड़ी के बोनट पर चढ़कर ठुमके लगा रही है और साथ में एक युवक भी झूमता नजर आ रहा है। यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी की बताई जा रही है, और इसे एक निजी फर्म के माध्यम से नियुक्त किया गया था। इस घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
प्रोग्राम के दौरान हुआ डांस, बज रहा था सायरन 
घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को गांव के शीलू नामक व्यक्ति के घर बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें बार-बालाओं को बुलाया गया था। इसी बीच, एक युवती SDM की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी और उसके साथ एक युवक भी बोनट पर आकर डांस में शामिल हो गया। 58 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी का सायरन भी बज रहा है और लाल-नीली बत्ती भी जल रही है। ड्राइवर गाड़ी के अंदर बैठा हुआ है जबकि आसपास कई लोग खड़े होकर डांस देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
प्रोग्राम समाप्त होने के बाद लोगों ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर डाल दिया। मंगलवार सुबह जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में झांसी नंबर की गाड़ी पर 'SDM' और 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। देखते ही देखते यह वीडियो हर ओर फैल गया और प्रशासन को मामले की गंभीरता समझ में आई।
 
ADM वरुण पांडेय ने क्या कहा?
ADM (एफ एंड आर) वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, वह बीडा के ओएसडी के लिए निजी फर्म द्वारा नियुक्त है। उस समय गाड़ी में कोई सरकारी अधिकारी मौजूद नहीं था और संभवतः यह हरकत ड्राइवर द्वारा की गई है। पुलिस में चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है, साथ ही फर्म मालिक और ओएसडी को भी नोटिस जारी किया गया है।
 
प्रशासन सख्त, कार्रवाई के निर्देश
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और ओएसडी के खिलाफ भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

Also Read

झांसी में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने तलवार से केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रही तस्वीर

13 Nov 2024 10:50 AM

झांसी Jhansi News : झांसी में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने तलवार से केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, वायरल हो रही तस्वीर

झांसी में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस विवादास्पद घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जानिए पूरा मामला… और पढ़ें