विजय नगर स्थित उत्सव भवन में उपचुनाव कार्यालय पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद्र तोमर, पूर्व महापौर आशु वर्मा और महानगर के कई पदाधिकारी उपस्थित
Ghaziabad News : गाजियाबाद में सीएम योगी के रोड शो की सफलता के लिए सभी की जिम्मेदारी सौंपी
Nov 14, 2024 09:10
Nov 14, 2024 09:10
- 16 नवंबर को गाजियाबाद के विजय नगर में मुख्यमंत्री का रोड शो
- भाजपा चुनाव संचालन समिति की अहम बैठक में बनी रणनीति
- विजय नगर स्थित उत्सव भवन में हुई पदाधिकारियों की बैठक
.ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए तैयारी
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए तैयारी की रणनीति बनाना था। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद से गहरा जुड़ाव है, और उनके प्रति यह शहर विशेष स्नेह रखता है। इस प्रेम को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं पर है, ताकि यह रोड शो एक ऐतिहासिक आयोजन बने।'
रोड शो की सफलता हेतु स्वागत को
रोड शो की सफलता हेतु स्वागत को लगभग 100 बिंदुओं अर्थात वर्गों में बांटकर सभी की जिम्मेदारी सौंपी गई। व्यवस्थाओं और स्वागत स्थल के आवंटन के दौरान महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने रोड शो के दौरान मीडिया ब्लॉक की व्यवस्था की मांग भी की। रोड शो में स्वागत के दौरान सभी पार्षद गण मोर्चे प्रकोष्ठ के सभी प्रमुख जन, सभी व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जन,सभी सामाजिक एवं जातीय संस्था के लोग, एनजीओ आदि सभी वर्गों से जुड़े लोगों को रोड शो में स्वागत करने हेतु प्रमुख रूप से जोड़ा गया।
सांसद अतुल गर्ग ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित
सांसद अतुल गर्ग ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर भारतवासी के दिल में बसते हैं वह आपके शहर में रोड शो के दौरान आपके बीच में रहेंगे उनका स्वागत कितना भाव होगा यह सब बताने की नहीं दिल से करने की बात है। क्षेत्र वासियों में मुख्यमंत्री योगी के रोड शो को लेकर काफी उत्साह है और निश्चित रूप से यहां का आम नागरिक ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के रोड शो के ऐतिहासिक होने की गवाही देगा।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे बिना समय गंवाए अपनी-अपनी भूमिकाओं में जुट जाएं और पूरी ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
बैठक में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त
इस बैठक में मौजूद पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद्र तोमर ने सभी संचालन समिति के सदस्यों का बैठक में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया। सभी कार्यकर्ता अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत और रोड शो को भव्य रूप देने के लिए पूरी तत्परता से तैयारियों में जुट गए हैं। बैठक में प्रमुख रूप से चुनाव कैसे संयोजक सुनील यादव, राजीव शर्मा, हातम सिंह नागर, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, सह मीडिया प्रभारी सोनू भाटी आदि संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Also Read
14 Nov 2024 09:17 PM
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत आने वाले सभी 14 जनपदों में ऑनलाईन उपभोक्ता पोर्टल uppclonline.com सेवा बाधित रहेगी। और पढ़ें