सरकारी पिस्टल को छीनकर धक्का मारकर जंगल की तरफ भागा तथा पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त आमिर ने पुलिस पार्टी पर छीने गये सरकारी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
Police Encounter in Meerut : बैलों का कटान करने वाला शातिर गोकश पुलिस की गोली से घायल
Nov 14, 2024 23:45
Nov 14, 2024 23:45
- मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़
- बैलों को जंगल में ले जाकर करता था कटान
- पुलिस को काफी दिनों से चकमा दे रहा था गोकश
थाना मवाना पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से
मुकदमा में गोकश आमिर पुत्र इस्लाम निवासी किराये का म0नं0 58 एल ब्लॉल सुन्दर नगरी नन्द नगरी दिल्ली हाल पता मौ0 रसीद नगर ढबाई वाली गली थाना लिसाडीगेट मेरठ का नाम प्रकाश में आया। जिसे थाना मवाना पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से भोपुरा बार्ड़र जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आमिर उपरोक्त को गोकशी के उपकरण बरामदगी हेतु तिगरी अन्डर पास के पास गाड़ी को रोका गया।
सरकारी पिस्टल को छीनकर धक्का मारकर जंगल की तरफ भागा
गोकश ने इस दौरान सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की सरकारी पिस्टल को छीनकर धक्का मारकर जंगल की तरफ भागा तथा पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्त आमिर ने पुलिस पार्टी पर छीने गये सरकारी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त आमिर उपरोक्त पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। गोकश को घायल अवस्था में तिगरी अण्डर पास से तिगरी गॉव की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ गोकशी की घटना करना स्वीकार किया है।
Also Read
22 Nov 2024 06:30 PM
शुक्रवार को रबूपुरा के रुस्तमपुर गांव में एक किसान ने अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया। हालांकि, दिलचस्प बात यह थी कि ससुराल मायके से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर था... और पढ़ें