Kanpur News: शार्ट सर्किट से जूता मार्किट में लगी भीषण आग,फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

शार्ट सर्किट से जूता मार्किट में लगी भीषण आग,फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
UPT | जूता मार्किट से निकलती आग की लपटें

Dec 14, 2024 12:10

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज शार्ट सर्किट से जूता मार्किट में भीषण आग लग गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।वही दुकान मालिक की माने तो आग लगने से करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Dec 14, 2024 12:10

Kanpur News: कानपुर शहर में आज दो थाना क्षेत्र में आग का तांडव देखने को मिला। एक ओर जहां रायपुर थाना क्षेत्र के राखी मंडी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई तो वहीं दूसरी तरफ थाना जाजमऊ क्षेत्र के केडीए मार्केट में भीषण आग लग गई।आग इतनी विकराल थी की मार्केट के आसपास रह रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई और अपनी जान बचाकर भागते हुए मकानो से बाहर आ गए। क्षेत्रीय लोगों ने पानी की मोटर चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जूता मार्किट में लगी आग

बता दें कि कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडीए जूता मार्केट में शराफत सरताज की विंग्स स्टार के नाम से जूते की दुकान है। इसमें ऊपर की मंजिल में परिवार रहता है। बताया जा रहा है की आज सुबह 8:30 बजे अचानक से दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ। चमड़े का समान होने के कारण आग ने कुछ देर में विकराल रूप ले लिया। दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख पड़ोस के लोगों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही मलिक परिवार के साथ जान बचाकर बाहर की ओर आ गया, लेकिन तब तक आग काफी विकराल हो चुकी थी। इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने समरसेबल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए और आग लगातार बढ़ती चली गई। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड  की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक की माने तो उनका कहना है कि आग लगने से करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

सीएफओ ने दी जानकारी

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आज सुबह जूता मार्केट में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी। इसके बाद दमकल की करीब 11 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं घटना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं हुई है। साथ ही दुकान मालिक के अनुसार 40 से 50 लख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Also Read

जिन पर लगे IIT कानपुर की PHD छात्रा से रेप के आरोप, सटोरियों और जुआरियों से भी है दोस्ताना!

14 Dec 2024 01:17 PM

कानपुर नगर कौन हैं एसीपी मोहसिन खान? : जिन पर लगे IIT कानपुर की PHD छात्रा से रेप के आरोप, सटोरियों और जुआरियों से भी है दोस्ताना!

कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम और कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर एक पीएचडी छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है... और पढ़ें