कानपुर में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आग लग गई। एक तरफ जहां बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ी सीएनजी बस में आग लग गई तो वहीं थाना सचेंडी के भीमसेन क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में वायलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई।
Kanpur News: जिले के दो थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर पाया काबू
Nov 24, 2024 12:07
Nov 24, 2024 12:07
Kanpur News: कानपुर में देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आग लग गई। एक तरफ जहां बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ी सीएनजी बस में आग लग गई तो वहीं थाना सचेंडी के भीमसेन क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में वायलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई।वही आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।हालांकि इस दौरान हुई दोनों जगह की घटना में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नही हुई है।
सीएनजी बस में लगी आग
बता दे की कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा बाईपास के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में अचानक तकरीबन सुबह 4:00 बजे आग लगने की घटना सामने आई।इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर रवाना हुई और घटनास्थल पर फायर कर्मियों ने पहुंचते ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।तकरीबन 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।एफएसओ ने बताया कि आग संभवता शॉट सर्किट की वजह से लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।क्योंकि घटना से कुछ कदम की दूरी पर ही पेट्रोल पंप था अगर आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
वही दूसरी तरफ थाना सचेंडी के भीमसेन रोड स्थित भौती में मां दुर्गा फूड एंड केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर का पाइप फट गया। जिससे भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर भागने लगे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई।