कानपुर में दिनदहाड़े अधिवक्ता के साथ हुई मोबाइल लूट : पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एक हफ्ते बाद दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एक हफ्ते बाद दर्ज हुआ मुकदमा
UPT | थाना बर्रा

Nov 09, 2024 18:05

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से लुटेरो का आतंक देखने को मिला है।जहां लुटेरो ने घर की तरफ पैदल फ़ोन से बात करते हुए जा रहे अधिवक्ता का बाइक सवार लुटेरो ने फ़ोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।वही अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरो की तलाश शुरू कर दी है।

Nov 09, 2024 18:05

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से लुटेरो का आतंक देखने को मिला है।जहां बाइक सवार तीन लुटेरो ने दिनदहाड़े पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहे है एक अधिवक्ता का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए।जिसके बाद अधिवक्ता ने इसकी शिकायत बर्रा थाने में की।अधिवक्ता का आरोप है कि थाने पर तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और आप बीती बताई। जिसकी बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एक हफ्ते बाद अधिवक्ता की शिकायत पर बर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बाइक सवार लुटेरों ने अधिवक्ता का छीना फ़ोन

बता दें कि पूरा मामला 2 नवंबर की दोपहर सवा 2:00 बजे का है जब संघर्ष नगर कर्रही में रहने वाले एडवोकेट कंबोज कुमार श्रीवास्तव मोबाइल पर बात करते हुए घर की तरफ जा रहे थे।इस दौरान पीछे से आए काली पल्सर सवार तीन तीन युवको ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। उन्होंने मौके से डायल 112 और बर्रा थाने में सूचना दी।इसके बाद मोबाइल लूट की एफआइआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।आरोप है की बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने एफआईआर दर्ज करने की वजह टरका दिया। इसके बाद एडवोकेट ने मामले में शिकायत एसीपी, डीसीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की तब जाकर मामले में आज शनिवार को मोबाइल लूट की एफआईआर दर्ज की गई।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वही इस पूरे मामले पर बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है। लुटेरों से संबंधित कुछ इनपुट मिले है।जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।

Also Read

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

14 Nov 2024 09:08 AM

कानपुर नगर बुलडोजर पर सियासत तेज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें