यूपी में राजनीतिक पार्टियों के स्लोगन वार चल रहा है। उपचुनावों में स्लोगन के जरिए माहौल बनाया जा रहा है। आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। सीसामऊ सीट से उनकी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया।
Sisamau By-Election: बीजेपी और सपा के बाद आजाद समाज पार्टी का आया स्लोगन, 'पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे-लोगों को जागरूक करेंगे'
Nov 03, 2024 18:33
Nov 03, 2024 18:33
चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि बाबा भीमराव अंबेडकर का भी यही कहना था। उनका कहना था कि शिक्षित बनो और आगे बढ़ो। कटेंगे और बटेंगे की बात पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम से पूछा जाना चाहिए कि वह मंच से जातियों को बाटने की बात करते हैं। सीसामऊ उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
पर्चा निरस्त कर दिया गया
सांसद ने कहा कि जिसके साथ जुल्म हो रहा है, इसे देखते हुए जनता को तय करना चाहिए कि वह किसके साथ है। चंद्रशेखर ने कहा कि किसी की साजिश की वजह से उनके प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया। लेकिन जहां-जहां पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस बार उनका उनके विधायक जरूर चुनकर आएगा।
वंदे भारत में पथराव
सांसद चंद्रशेखर आजाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से कानपुर आ रहे थे। ट्रेन जैसे ही बुलंदशहर के कमालपुर स्टेशन को पार करते ही असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। मुझसे आगे बैठे यात्रियों के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए। चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पार पोस्ट कर इसकी जानकारी दी
Also Read
5 Nov 2024 04:15 PM
कानपुर कमिश्नरेट की कल्याणपुर पुलिस ने नर्सिंग छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।नर्सिंग छात्रा ने कल सोमवार को नर्सिंग होम संचालक के ऊपर जबरन रेप का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस की प्राथमिक जांच में छात्र की ओर से लगाए गए आरोप भ... और पढ़ें