Kanpur News: सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......

सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी से पति के साथ रहने से किया इनकार, अब पति ने किया ये काम......
UPT | थाना नौबस्ता

Jan 15, 2025 13:18

कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Jan 15, 2025 13:18

Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए है।युवक का आरोप है की पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसके मायके वाले उसको अपने साथ ले गए और अब वापस लाने के एवज में रुपयों की मांग और उल्टा झूठे मुकदमे में जेल भेजवाने की धमकी दे रहे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

नौकरी लगने के बाद पत्नी ने साथ रहने से किया मना

बता दें कि नौबस्ता के हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया जो कि एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। उनकी शादी 2023 में साहिबाबाद निवासी लक्षिता से हुई थी। कुछ माह बाद पत्नी की दिल्ली में सरकारी शिक्षिका के पद पर नौकरी लग गई।इसके बाद ससुर राम माधव सिंह परमार, सास संतोष सिंह,साला अनिल लक्षिता को अपने साथ ले गए। मैनेजर के मुताबिक पत्नी से साथ रहने के लिए कहा तो वह भी अधिकार न होने की बात कह रही है।आरोप लगाया कि जब बजरंग भदौरिया अपनी पत्नी को लेने गए तो अब वापस भेजने की एवज में ससुराल वाले एक करोड रुपए मांग रहे हैं।न देने पर मारपीट कर संबंध खत्म करने और फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी दे रहे हैं।आरोप है कि 12 दिसंबर को जब मैं स्कूल में था तो पत्नी सास ससुर साल आए और उन्हें कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने नौबस्ता थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर-नर्सिंग स्टॉफ आमने सामने... दोनों पक्ष धरने पर बैठे, मेडिकल सेवाएं बाधित

15 Jan 2025 04:16 PM

इटावा Etawah News: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर-नर्सिंग स्टॉफ आमने सामने... दोनों पक्ष धरने पर बैठे, मेडिकल सेवाएं बाधित

आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों पक्ष अपने-अपने मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, जिससे मेडिकल सेवाएं बाधित हो गई हैं। और पढ़ें