मीडियो रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ दो सरकारी अस्पतालों में कुत्ते काटने के मामले एक महीने में करीब एक हजार के आसपास थे।
Dog Attack : कुत्तों का दिन प्रतिदिन बढ़ रहा खौफ, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान...
May 27, 2024 16:43
May 27, 2024 16:43
डराते हैं आंकड़े
कानपुर शहर में कुत्ते काटने के मामले चौकाने वाले है। एआरबी नोडल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के अनुसार कानपुर में हर साल 43 से 44 हजार कुत्ते काटने के मामले सामने आते हैं। इसके साथ ही मीडियो रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल सिर्फ दो सरकारी अस्पतालों में कुत्ते काटने के मामले एक महीने में करीब एक हजार के आसपास थे। ये तो बस वो अकड़े हैं जो दर्ज हुए हैं। इससे अलग ऐसे भी मामले हैं जो दर्ज नहीं होते और जिनकी कोई खबर नहीं आती।
शहर में भारी मात्रा में कुत्ते मौजूद
वहीं कानपुर नगर निगम के अनुसार पिछले साल कानपुर शहर में तकरीबन 19 हजार कुत्ते हैं। यह महज आंकड़ा है जबकि इससे कहीं अधिक कुत्ते शहर में हो सकते हैं जो कि आए दिन किसी ने किसी को काट कर चोटिल किए रहते हैं। इसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है।
हर जगह है कुत्तों का आतंक
इसी तरह नोएडा, लखनउ, इटावा, बांदा, दिल्ली आदि शहरों में भी कुत्तों के काटने के एक हजार से अधिक मामले एक माह में सामने आए हैं। कुत्तों को काबू करने के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन वे नाकामयाब ही साबित हो रहे हैं।
Also Read
31 Oct 2024 06:58 AM
कानपुर में युवती ने अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए कूटचरित ढंग से कागज तैयार कर अपने पिता की दादी को उनकी मां बता दिया। जब मामले की जांच होने पर खुलासा हुआ तो कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। और पढ़ें