कानपुर में खुले मैनहोल को चिन्हित करने के लिए 18 अफसरों की ड्यूटी लगाई है। जोनवार छह टीमें बनाई गईं हैं। यह अधिकारी खुले मैनहोल और डॉट नालों की मैपिंग करेंगे। इसके साथ ही खुले मैनहोल को बंद किया जाएगा।
Kanpur News: कानपुर में छह टीमें खुले मैनहोल को करेंगी चिन्हित... जोनवार लगाई गई अफसरों की ड्यूटी
May 22, 2024 10:37
May 22, 2024 10:37
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने नगर—निगम अधिकारियों की टीम बनाई है। अलग—अलग जोन में जोनल प्रभारी भी बनाए गए हैं। जोन एक के जोनल प्रभारी विद्यासागर, जोन दो के अनिरूद्ध सिंह, जोन तीन के चंद्रपाल सिंह, जोन चार के राजेश सिंह, जोन पांच के विनय प्रताप सिंह और जोन छह के राजेश गुप्ता के नेतृत्व में तीन—तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है।
ज्वलनशील सामाग्री प्रतिबंधित
इस टीम में एक सहायक अभियंता और सेनेटरी इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गई है। नगर—आयुक्त ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सीवर और नाले की सफाई के दौरान नाले के अंदर और खुले मैनहोल के आसपास ध्रुमपान या चिंगारी पैदा करने वाले उपकरणों को प्रतिबंधित किया जाए। सीवरेज सिस्टम और डॉट नालों की मैपिंग की जाए।
बारिश से पहले होगा काम
मैनहोल के खुले होने की शिकायत के निस्ताण के लिए शिकायत क्षेत्र की पहचान कर कार्य को जल्द पूरा कराया जा सके। बारिश से पहले शहर के सभी खुले मैनहोलों को बंद किया जाए। समय से पहले नालों की सफाई कार्य पूरा कर लिया जाए। ताकि शहर में जल भराव की स्थिति ना बन सके।
Also Read
23 Nov 2024 03:58 PM
सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता के सामने भावनात्मक मुद्दे रखे। वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने सीसामऊ में ध्रुवीकरण की राजनीति की। और पढ़ें