सोचने की बात है दिन प्रतिदिन कुत्ते इतने खुंखार क्यों होते जा रहे हैं। ऐसे क्या कारण है कि रोज कुत्ते काटने की इतनी खबरें आती हैं। आइए जानतें हैं इसका कारण गर्मी है या कोई ओर वजह।
Dog Attack : कुत्ते क्यों हो रहे हैं दिन प्रतिदिन खूंखार, क्या गर्मी भी है एक कारण? जानें
May 27, 2024 11:40
May 27, 2024 11:40
जंगली प्रवृत्ति के होते हैं कुत्ते
पशु चिकित्सा की एक रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते जंगली प्रवृत्ति के होते हैं। जंगली कुत्तों और शहर के आवारा कुत्तों में फर्क नहीं होता है। कुत्ते खूंखार प्रवृत्ति के होते हैं, लेकिन जो शहर में कुत्ते इंसानों के बीच रहते हैं अगर उन्हें खाना पानी नहीं मिलता तो वह जंगली कुत्तों की तरह ही खूंखार हो जाते हैं। कुत्ते झुंड में रहना पसंद करते हैं। झुंड में ही वह हमला भी बोलते हैं।
खाली पेट होना है मुख्य कारण
लखनऊ के पशुचिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर शहरी इलाकों में आवारा कुत्तों में आक्रमकता का मुख्य कारण भूख और प्यास है। दरअसल, उन्हें सड़कर पर भरपेट खाना-पानी नहीं मिल पाता है। इस वजह से ऐसे में सुबह या शाम को जब वह भूखे होते हैं, तो किसी के हाथ में कोई सामान देखते ही उस तरफ भागने लगते हैं। ऐसे में जब सामने वाला डराता है, तो कुत्ते हमलावर हो जाते हैं। वे अपनी शिकार वाली मनोवृति में चले जाते हैं। ऐसे में वह कुछ भी खाने को मजबूर हो जाते हैं। शायद भरपेट खाना न मिल पाना भी एक कारण है उनके हमलावर होने का।
गर्मी न निकलना भी है कारण
पशु चिकित्सा ने अपनी एक रिसर्च में पाया है कि गर्मियों में कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्तों में पसीना शरीर से बाहर निकलने की ग्रंथियां नहीं होती है। ऐसे में जीभ निकालकर वह पैटिग करते हैं हांफ कर और लार के द्वारा अपनी गर्मी को निकालते हैं। लेकिन जब गर्मी ज्यादा हो जाती है, तो कुत्तों के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में यह आवारा कुत्ते बेहद खूंखार हो जाते हैं।
नसबंदी भी हो सकता है कारण
ध्यान देने योग्य है कि सरकारी स्तर पर कुत्तों की नसबंदी होती है। हमलावर होने का एक कारण कुत्तों की सरकारी स्तर पर हो रही नसबंदी भी है। नसबंदी करके कुत्तों को नगर निगम द्वारा छोड़ दिया जाता है। इसके बाद शरीर में बदलाव को वह सहन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह आवारा कुत्ते बेहद खूंखार हो जाते हैं।
हार्मोनल बदलाव भी है कारण
कुत्तों में जब प्रजनन काल होता है, तो उनमें हार्मोनल बदलाव आ रहे होते हैं। इन दिनों कुत्ते दोगुना तक ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। इसलिए उनसे जरा सी भी छेड़खानी करने पर वह तुरंत ही हमलावर हो जाते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें