कानपुर की सीसामऊ विधामसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगरमियां तेज हो गईं हैं। सीएम योगी के बाद सीसामऊ क्षेत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। सपाई अखिलेश यादव के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं।
Sisamau By-Election : अखिलेश यादव 13 नवंबर को सीसामऊ में भरेंगे हुंकार, सपा मुखिया की सभा से जीत का अंतर बढ़ने का दावा
Nov 12, 2024 01:02
Nov 12, 2024 01:02
- सपा मुखिया की सभा से जीत का अंतर बढ़ने का दावा
- अखिलेश यादव की सभा बजरिया स्थित मैदान में होगी
- सपा नेता और जिला प्रशासन जनसभा की तैयारियों में जुटा
अखिलेश यादव बुधवार को बजरिया क्षेत्र में सभा करेंगे। सीसामऊ सीट पर अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश जीत का अंतर बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। सपा नेता सुनील सिंह साजन ने बताया कि 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे कानपुर आएंगे।
चुनावी अभियान को मिलेगी मजबूती
सुनील साजन ने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर 13 नवंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मैदान में उतरेगा। वहां से चलकर बजरिया क्षेत्र में दारुल मौला के सामने स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की सभा से चुनावी अभियान को मजबूती मिलेगी। प्रत्याशी को पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिल सकेंगे।
स्टार प्रचारकों ने संभाला मोर्चा
वहीं, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार स्टार प्रचारक सीसामऊ क्षेत्र में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। शनिवार को सीएम योगी ने जनसभा कर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। वहीं, रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेंद्र चौधरी ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें