कानपुर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा काम कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करने से पीड़ित परेशान होता है। अब ऐसे मामलों पर रोक...
Kanpur News : लेखपाल और कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया, जानें क्या है वजह...
Jul 31, 2024 17:19
Jul 31, 2024 17:19
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नरवल तहसील क्षेत्र के ग्राम टीकरभाऊ निवासी किसान नवल किशोर शुक्ला व नन्द किशोर शुक्ला ने बताया कि गांव में लगभग 23 बीघा खेत है। गांव चकबंदी में जाने से वह खेतों की नाप कराने के लिए सरसौल स्थित चकबंदी ऑफिस गए और प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद क्षेत्र के लेखपाल सूरज यादव व कानूनगो विनोद गौतम ने किसान से संपर्क किया और काफी दिन तक मामला लटकाए रहे। इससे वे काफी परेशान रहे। वे तहसील के चक्कर काटते रहे। आखिर, लेखपाल ने किसान से खेत नापने के लिए तीस हजार रुपये मांग की। बातचीत में दस हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात तय हो गई।
ऐसे फंसे जाल में
तय कार्यक्रम के तहत आज बुधवार सुबह नवल किशोर शुक्ला व नन्द किशोर शुक्ला ने लेखपाल और कानूनगो को सरसौल स्थित चकबंदी कार्यालय बुलाया। कार्यालय के अंदर लेखपाल व कानूनगो ने जैसे ही दस हजार रुपये किसान से पकड़े, तुरंत एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल व कानूनगो को महाराजपुर थाने लाया गया। उनके पास से किसान के खेत के दस्तावेज बरामद हुए हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि इस मामले में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने लेखपाल व कानूनगो को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें