पिज्जा हब के मालिकों पर आरोप है कि वे हब के अंदर बने निजी केबिनों में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करते थे। यह मामला तब...
औरैया में पिज्जा हब की गंदी हरकत : केबिनों के अंदर कैमरे लगाकर वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस ने दो को दबोचा
Dec 07, 2024 16:03
Dec 07, 2024 16:03
पिज्जा हब के अंदर छेद वाले केबिनों से बनते थे वीडियो
पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिज्जा हब पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस को पाया कि पिज्जा हब के निजी केबिनों में छोटे-छोटे छेद बनाए गए थे। जिनके माध्यम से कैमरे से वीडियो बनाए जाते थे। इन वीडियो को फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता था। जिससे लड़के-लड़कियों की प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन हो रहा था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए की गिरफ्तारी
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिधूना कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने तत्काल पिज्जा हब को सील कर दिया। पुलिस ने पिज्जा हब से हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस मामले में एक कंप्लेंट लेटर प्राप्त हुआ था। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि अछल्दा रोड पर स्थित जायका पिज्जा हब में यह घटना घटित हो रही थी।
हिडन कैमरों से प्राइवेसी का उल्लंघन
यह मामला उस तरह के कई घटनाओं का हिस्सा है। जिनमें हिडन कैमरे के जरिए लोगों की प्राइवेसी का उल्लंघन किया जाता है। कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने करन नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया था, जिसने अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरे लगाए थे। इस मामले में भी पीड़िता यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और अपने घर जाने पर फ्लैट की चाबी मकान मालिक के लड़के करन को दे जाती थी। करन ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन महीने पहले दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर छिपा दिए थे और पीड़िता की प्राइवेसी का उल्लंघन किया।
Also Read
26 Dec 2024 10:06 PM
कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें