औरैया में छात्रों ने दारोगा के घर पर पथराव कर दिया। जिसमें दारोगा की पत्नी, बेटा समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।
Auraiya News: छात्रों ने दारोगा के घर में किया पथराव... पत्नी-बच्चे समेत चार घायल, छात्राओं के वायरल वीडियो पर हुआ बवाल
Nov 27, 2024 11:18
Nov 27, 2024 11:18
- दारोगा के बेटे पर छात्राओं के डांस का वीडियो वायरल करने का आरोप था।
- वीडियो होने पर कॉलेज में हुआ था विवाद।
- छात्रों ने दारोगा के घर पर पथराव कर दिया।
दिबियापुर कस्बे के कृष्णा नगर में रहने वाले विनोद कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दारोगा हैं। विनोद कुमार कासगंज में तैनात हैं। दारोगा के छोटे बेटे राज पर छात्राओं के डांस का वीडियो वायरल करने का आरोप था। जिसे लेकर कॉलेज में कहासुनी हुई थी। इसके बाद विपक्षी डीफार्मा छात्रों ने मिलकर दारोगा विनोद कुमार के घर पर पथराव कर दिया।
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया
पथराव से दारोगा के शिक्षक बेटे दीपक बेटे दीपक के सिर, हाथ, पैर में गहरी चोट आई है। बेटे को बचाने आई मां रुपेश, बहन दीप्ती घायल हो गई। मारपीट में एक विपक्षी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को दिबियापुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स दारोगा के घर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही छात्र मौके से फरार हो गए।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
सूचना पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सीएचसी पहुंचे, और घायल गौरव को थाने ले आए। चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों में आपसी मारपीट का मामला है। घायलों का उपचार सीएचसी में हो रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।