Lucknow News : बर्थडे पार्टी से लौटकर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बर्थडे पार्टी से लौटकर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
UPT | बर्थडे पार्टी से लौटकर युवक ने की आत्महत्या।

Nov 27, 2024 12:53

मृतक अंशु पिपरौली इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार शाम वह अपने पड़ोस में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था। वहां से खाना खाकर रात को अपने कमरे में सोने चला गया। परिवार के मुताबिक, रात तक सब कुछ सामान्य था।

Nov 27, 2024 12:53

Lucknow News : पीजीआई थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय शटरिंग कारीगर ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए।

रात तक सब कुछ सामान्य था
मृतक अंशु पिपरौली इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार शाम वह अपने पड़ोस में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था। वहां से खाना खाकर रात को अपने कमरे में सोने चला गया। परिवार के मुताबिक, रात तक सब कुछ सामान्य था। बुधवार सुबह जब अंशु काम पर जाने के लिए नहीं उठा, तो परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए। अंशु का शव पंखे से लटका हुआ था।



कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
पीजीआई थाना इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक परिजनों ने बताया कि अंशु अविवाहित था और अपने परिवार के साथ रहता था। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

फॉरेंसिक टीम जुटा रही है साक्ष्य
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस मृतक के दोस्तों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

Also Read

प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता बोले- 2026 पंचायत चुनाव पर है फोकस

27 Nov 2024 02:52 PM

लखनऊ आरपीआई ने यूपी में संगठन विस्तार किया तेज : प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता बोले- 2026 पंचायत चुनाव पर है फोकस

प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बुधवार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले तीन महीनों में पार्टी में 20 हजार नए सदस्य जुड़ चुके हैं। पार्टी 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरने की योजना बना रही है। और पढ़ें