औरैया में एक युवती की सिर कटी लाश बाजरे के खेत में मिली थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने युवती की गला काटकर हत्या की थी। दोनों के बीच 10 साल से प्रेम संबंध थे। बाजरे क्व खेत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
Auraiya Murder: प्रेमी ने की थी प्रेमिका की गला काटकर हत्या... बाजरे के खेत में मिली थी सिर कटी लाश, पुलिस ने किया खुलासा
Nov 19, 2024 16:51
Nov 19, 2024 16:51
- प्रेमी ने की थी युवती की चाकू से गला काटकर हत्या, बाजरे के खेत में मिली थी सिर कटी लाश।
- मृतका के हत्यारोपी के साथ थे 10 साल से प्रेमी संबंध।
- प्रेमी के पास चाकू कहां से आई, पुलिस के पास नहीं है जवाब।
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि कुदर कोट थाना क्षेत्र के छोटा पथरिया गांव निवासी अंजली (25) के पड़ोस में रहने वाले अजय यादव से 10 वर्षों से प्रेम संबंध थे। अंजली अपने प्रेमी के साथ पिछले 11 नवंबर को कानपुर इंटरव्यू देने के लिए गई थी। लौटते समय दोनों दिबियापुर स्टेशन पर उतरे थे। दोनों ऑटो से बिधूना के लिए निकले थे।
प्रेमी के साथ इंटरव्यू देने गई थी
बिखरा गांव के सामने दोनों ऑटो से उतर कर बाजरे खेत में पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बीच दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। गुस्से में आकर उसने अंजली का गला दबा दिया था। अंजली की जान ना बच सके, इस लिए उसने चाकू से गला रेतकर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इस पूरे खुलासे में अंजली को नौकरी का प्रस्ताव देने वाली सहेली को क्लिचिट मिल गई।
चाकू बनी पहली
हत्यारोपी अजय यादव पर दो मुक़दमें पहले से दर्ज थे। पुलिस के खुलासे के मुताबिक अंजली और अजय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद उसने अंजली की गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन सवाल यह है कि अजय के पास चाकू कहां से आया। यदि अजय चाकू लेकर आया था, तो उसने हत्या का पहले से ही प्लान बना रखा था।
लाश देखकर भागे मजदूर
बिधूना थाना क्षेत्र स्थित भिखारा गांव निवासी श्यामचंद्र ने खेतों को बटाई में लेकर फसल उगाते हैं। श्यामचंद्र मजदूरों को लगाकर बाजरा के खेत में कटाई करा रहे थे। मजदूर कटाई करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक युवती की कटी हुई लाश मिली, तो उसे देखते हुए मजदूर शोर मचाते हुए भागकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी थी।
Also Read
19 Nov 2024 05:30 PM
कन्नौज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऑटो में 15 लोग सवार थे, जिसमें चालक भी शामिल था। यह दृश्य देखकर ट्रैफिक पुलिस भी चौंक गई और हाथ जोड़ लिए... और पढ़ें