Lucknow News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी का किया निरीक्षण, बोले- टीकाकरण से वंचित नहीं रहे कोई बच्चा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी का किया निरीक्षण, बोले- टीकाकरण से वंचित नहीं रहे कोई बच्चा
UPT | निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Nov 19, 2024 18:25

लखनऊ जनपद के नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.बी.सिंह मंगलवार को काकोरी पहुंचे। सिंह ने इस दौरान काकोरी के सीएचसी का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ और अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश दिए।

Nov 19, 2024 18:25

Lucknow News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ओपीडी में लोगों से बातचीत कर धरातल पर व्यवस्था की हकीकत जानी।

सुरक्षा उपकरणों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी पर मातृ एवं बाल स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी पर साफ सफाई, अन्य व्यवस्थाएं सहित सुरक्षा उपकरण दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिस भी चीज की आवश्यकता हो उसकी आपूर्ति की जाएगी। लॉजिस्टिक की कमी नहीं है। जिले से पूरा सहयोग मिलेगा।



टीकाकरण की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली जानकारी
नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पांच साल तक की आयु के सभी बच्चों का टीका लगाना सुनिश्चित करें और कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय पर महिलाओं को किया जाये। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं का भी भुगतान पेंडिंग न रहे। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यक्रमों के तहत आशा कार्यकर्ताओं को होने वाला भुगतान भी समय से किया जाये।

मौके पर मौजूद आम लोगों से भी ली जानकारी
टीबी उन्मूलन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत इस समय सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर जो भी प्रयास हैं वह तेज करें। सीएचसी पर मौजूद आम जनता से बात की। सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि आम जनता की सहूलियत का ध्यान रखें, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दें और इन योजनाओं का लाभ लेने में उनका सहयोग करें। भ्रमण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह और जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी भी मौजूद रहे।

Also Read

जनेश्वर मिश्र पार्क में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, प्रति व्यक्ति इतना होगा किराया

19 Nov 2024 08:44 PM

लखनऊ Lucknow News : जनेश्वर मिश्र पार्क में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, प्रति व्यक्ति इतना होगा किराया

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा की शुरुआत की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पार्क में बोटिंग की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। और पढ़ें