अंबेडकर विश्वविद्यालय : प्रो. यूवी किरण बनीं कार्यवाहक कुलसचिव, भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को किया था निलंबित

प्रो. यूवी किरण बनीं कार्यवाहक कुलसचिव, भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति ने रजिस्ट्रार को किया था निलंबित
UPT | प्रो. यूवी किरण बीबीएयू में बनीं कार्यवाहक कुलसचिव।

Nov 19, 2024 18:32

डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रजिस्ट्रार को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को प्रो. यूवी किरण को कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया गया।

Nov 19, 2024 18:32

Lucknow News : डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रजिस्ट्रार को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को प्रो. यूवी किरण को कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया गया। प्रो. किरण ने पदभार संभाल लिया है। यूवी किरण विश्वविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़ी विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और सक्रिय सदस्य के पद पर भी काम किया है।

अश्विनी सिंह पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप
अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को कार्यवाहक कुलपति एमएनपी वर्मा ने कुलसचिव (रजिस्ट्रार) अश्विनी सिंह को निलंबित कर दिया था। उन पर विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने और टेंडर प्रक्रिया मनमाने तरीके से पूरी करने के आरोप हैं। कुलपति ने उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित की है। अश्वनी सिंह ने वर्ष 2022 में विश्वविद्यालय के कुल सचिव के पद का कार्यभार संभाला था। उनके पद ग्रहण करने के तुरंत बाद उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।

कुलपति कार्यलय से जारी हुआ था निलंबन पत्र
कुलपति कार्यालय से सोमवार को  अश्वनी सिंह का निलंबन पत्र जारी हुआ था। इसमें कुलसचिव के खिलाफ खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन होने का जिक्र किया गया था। पत्र में कहा गया था कुलपति बीबीएयू अधिनियम, 1994 के प्रावधान 12(3) के तहत उन्हें प्रदत्त शक्ति के साथ-साथ केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1965 के नियम 10 के उपनियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। आदेश के प्रभावी रहने की अवधि में रजिस्ट्रार बिना कुलपति की पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि के दौरान वे लाइब्रेरियन, बीबीएयू लखनऊ को रिपोर्ट करेंगे।

Also Read

जनेश्वर मिश्र पार्क में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, प्रति व्यक्ति इतना होगा किराया

19 Nov 2024 08:44 PM

लखनऊ Lucknow News : जनेश्वर मिश्र पार्क में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, प्रति व्यक्ति इतना होगा किराया

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा की शुरुआत की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पार्क में बोटिंग की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। और पढ़ें