औरैया में बेखौफ हुए बदमाश : दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई घटना

दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई घटना
UPT | सीसीटीवी कैमरे कैद घटना

Mar 30, 2024 17:47

सलीम खान ने शनिवार को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे मेरी बहन मुस्कान उम्र करीब 10 वर्ष अपने स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस आ रही...

Mar 30, 2024 17:47

Auraiya News (विशाल त्रिपाठी) : औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चौराहे के पास बेखौफ बदमाशों ने बाइक से एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा द्वारा चिल्लाने पर बदमाश उसे छोड़कर भागे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलकनगर जमालशाह निवासी अमन खान पुत्र सलीम खान ने शनिवार को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे मेरी बहन मुस्कान उम्र करीब 10 वर्ष अपने स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस आ रही थी, तभी हाइवे के पास खानपुर चौराहे के बगल में जनता फर्नीचर वाली गली में बाइक सवार उसकी बहन को जबरदस्ती पकड़कर बाइक पर बैठालकर कहने लगा कि तुम्हारे पापा बुला रहे है। जब मेरी बहन जोर जोर से बचाव बचाव चिल्लाने लगी तो बाइक सवार छोड़कर भाग गया।

सीसीटीवी कैमरे कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। वहीं जब परिवहन विभाग की साइट पर बाइक का नंबर चैक किया तो उक्त वाहन भोलन शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी ग्राम पिंडार्थू जनपद कानपुर देहात के नाम से पंजीकृत है। सीओ एमपी सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Also Read

इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर पूर्व विधायक: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें