रामलला की स्थापना : रामलला के लिए पीले अक्षत बांट कर दिया आमंत्रण, 22 जनवरी को होगी स्थापना

रामलला के लिए पीले अक्षत बांट कर दिया आमंत्रण, 22 जनवरी को होगी स्थापना
Uttar Pradesh Times | पीले अक्षत बांट कर दिया आमंत्रण

Jan 03, 2024 12:06

22 जनवरी को होने वाले रामलला की स्थापना को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में खुशी और उत्साह का माहौल छाया हुआ है, ऐसे में औरैया जनपद भी अछूता नहीं है।

Jan 03, 2024 12:06

Auraiya News : आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला की स्थापना को लेकर जहां पूरे देश और प्रदेश में खुशी और उत्साह का माहौल छाया हुआ है, ऐसे में औरैया जनपद भी अछूता नहीं है। आगामी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल समेत भाजपा नेताओं के द्वारा पीले चावल दे करके औरैया जनपदवासियों को निमंत्रण दिया ।

घर-घर जाकर दिए पीले अक्षत
यूपी के औरैया जनपद में औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर में व्यापारियों और घर-घर जाकर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत भाजपा नेताओं के द्वारा पीले चावल और अक्षत दे करके निमंत्रण दिया गया। सभी के हृदय में बसने वाले रामलाल जो अभी तक टेंट में रहते थे आगामी 22 जनवरी को मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं। जिनको ले करके सभी राम भक्तों में खासा उत्साह और उमंग का माहौल है। आगामी 22 जनवरी को सभी राम भक्त दिन में होली और रात में दीपावली मना कर अपनी खुशी का करेंगे इजहार करेंगे। सही मायनो में दीपावली 22 जनवरी को है।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 10, महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Also Read

भ्रष्टाचार का केंद्र बनी तहसीलें, एनकाउंटर के नाम पर पुलिस मार रही गोलियां

6 Oct 2024 11:02 AM

मैनपुरी डिंपल यादव बोली : भ्रष्टाचार का केंद्र बनी तहसीलें, एनकाउंटर के नाम पर पुलिस मार रही गोलियां

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। पुलिस एनकाउंटर के नाम पर सिर्फ लोगों को गोली मार रही है। और पढ़ें