हरियाणा का रहने वाला एक युवक हरिद्धार से कांवड़ लेकर बागेश्वर धाम जा रहा है। उसने मां की इच्छा पूरी करने के लिए यह कांवड़ यात्रा शुरू की है। हरिद्धार से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री को स्नान कराएगा।
Kanwar Yatra: हरिद्धार से कांवड़ लेकर बागेश्वर धाम को निकला युवक, गंगा जल से नहलाने की हसरत, मां के लिए ली प्रतिज्ञा
Aug 05, 2024 17:17
Aug 05, 2024 17:17
हरियाणा के रहने वाले जॉनी ने बताया कि उसकी मां एक बार बागेश्वर धाम गईं थीं। लेकिन वहां पर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन नहीं हो सके। जिसकी वजह से मां काफी परेशान रही। घर पहुंचकर मां ने दुखी होकर यह बात बताई। बेटे ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला। उसने सावन में कांवड़ लेकर बागेश्वर धाम जाने की योजना बनाई। ऐसे में वह भक्तों को जरूर दर्शन देंगे, अपने भक्तों को मना नहीं पाएंगे।
मां भी पहुंचेगी बागेश्वर धाम
जॉनी का कहना है कि 19 अगस्त से पहले बागेश्वर धाम पहुंच जाएगा। कांवड़ लेकर जॉनी जैसे ही बागेश्वर धाम पहुंचेगा। उधर से मां भी ट्रेन से आश्रम पहुंच जाएगी। उसका कहना है कि पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को गंगाजल से स्नान कराएगा, फिर मां को। बाबा बागेश्वर को स्नान कराने के लिए जॉनी हरिद्धार से गंगाजल से भरे दो बड़े केन लेकर निकला है। जॉनी एक जुलाई को हरिद्धार से कांवड़ लेकर निकला था। बीते चार अगस्त को विभिन्न शहरों से होते हुए, औरैया पहुंचा था।
35 दिन की यात्रा पूरी
जॉनी 600 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा 35 दिन में पूरी कर चुका है। उसका कहना है कि 18 अगस्त से पहले बागेश्वर धाम पहुंच जाएगा। वहां पहुंचकर मां की इच्छा पूरी करूंगा। जॉनी ने अपनी कांवड़ में एक तख्ती भी लटका रखी है। जिसमें लिखा है कि हरिद्धार से बागेश्वर धाम, जय सन्यासी बाबा। कांवड़ में एक पताका भी लगा रखी है, जिसमें हनुमान का चित्र बना हुआ है।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें