औरैया में ससुराल पहुंचे युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से पत्नी पांच महीने से मायके में रह रही थी। युवक पत्नी से साथ में घर चलने की जिद कर रहा था।
ससुराल में युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर लगाई आग : पांच महीने से मायके में थी विवाहिता, दंपति के बीच चल रहा था मुकदमा
Dec 18, 2024 18:42
Dec 18, 2024 18:42
- ससुराल पहुंचे युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग
- पांच महीने से पत्नी मायके में रह रही थी
- सिरफिरा युवक पत्नी को भी पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश कर चुका है
इटावा के भरथना कोतवाली स्थित थरी गांव निवासी कपिल कुमार तिवारी (24) फफूंद थाना क्षेत्र के भाग्यनगर गांव में ससुराल है। कपिल का पत्नी कल्पना तिवारी से विवाद चल रहा है। इस वजह से पत्नी पांच महीने से मायके में रह रही थी। मंगलवार शाम कपिल ससुराल पहुंचा था। पत्नी से साथ घर चलने को कहा था। पत्नी ने जब कोर्ट में लिखा पढ़ी होने पर ही जाने की बात कही।
खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इस बात से नाराज युवक ने अपने साथ लाए प्लास्टिक की बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस दौरान उसने पत्नी को भी पकड़ने की कोशिश की। पत्नी चिल्लाते हुए जान बचाकर भागी। ससुरालीजनों ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। कल्पना और कपिल की शादी छह फरवरी 2023 को हुई थी।
पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया था
आरोप है कि कपिल पत्नी के साथ मारपीट करता था। बीते 22 मार्च को पति ने कल्पना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिसकी वजह से उसके पैर झुलस गए थे। आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसके भाई घर ले आए थे। इसका मुकदमा कोर्ट में लंबित है। थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि दंपती के बीच मुकदमा चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
18 Dec 2024 07:49 PM
कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अगर आप भी कुत्ते पालने का शौख रखते है और आपके घर मे कोई कुत्ता पला हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये कल गुरुवार को कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कै... और पढ़ें