Kanpur Zoo : चिड़ियाघर के दर्शकों के लिए बुरी खबर, उम्रदराज तेंदुए श्याम और प्रशांत बाघ की हुई मौत

चिड़ियाघर के दर्शकों के लिए बुरी खबर, उम्रदराज तेंदुए श्याम और प्रशांत बाघ की हुई मौत
UPT | तेंदुए श्याम और बाघ प्रशांत की फाइल फ़ोटो

Nov 14, 2024 18:49

कानपुर शहरवासियों के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है। शहर के प्राणी उद्यान में मौजूद जहां एक तरफ बुधवार को बूढ़े तेंदुए ने दम तोड़ दिया था वही अब आज सुबह गुरुवार को फिर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है।आज गुरुवार को प्राणी उद्यान के सबसे उम्रदराज वन्यजीव बाघ प्रशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Nov 14, 2024 18:49

Kanpur News : कानपुर शहरवासियों के लिए मायूसी भरी खबर सामने आई है। शहर के प्राणी उद्यान में मौजूद जहां एक तरफ बुधवार को बूढ़े तेंदुए ने दम तोड़ दिया था वही अब आज सुबह गुरुवार को फिर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है।आज गुरुवार को प्राणी उद्यान के सबसे उम्रदराज वन्यजीव बाघ प्रशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों का कहना है, दोनों ही वन्यजीव अपनी औसत उम्र पूरी कर चुके थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

तेंदूए श्याम और बाघ प्रशांत की हुई मौत
बता दें कि सन 2013 में तेंदुआ  श्याम और 2009 में प्रशांत कानपुर प्राणी उद्यान पहुंचा था ।कानपुर जू के रेंज अफसर नावेद इकराम ने बताया तेंदुआ श्याम को नवंबर 2013 में बहराइच से रेस्क्यू कर कानपुर जू लाया गया था। उस समय तेंदुआ श्याम की उम्र केवल छह साल थी।इसके बाद लगभग 11 सालों तक श्याम कानपुर जू में रहा।वहीं, बाघ प्रशांत को पांच साल की उम्र में फर्रुखाबाद से रेस्क्यू कर यहां लाया गया था।मौजूदा समय में प्रशांत की उम्र 19 साल थी। प्रशांत को मैनहिटर कहा जाता था।उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।प्रशांत के सारे दांत टूट गए थे और उसे खाना खाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जबकि तेंदुआ श्याम पिछले पैरों से चलने में पूरी तरह से असमर्थ था। दोनों ही वन्यजीवों के बीमार होने से उनकी मौत बताई गई है।

जू के रेंज अफसर ने दी जानकारी
कानपुर जू के रेंज अफसर नावेद इकराम ने बताया, श्याम को जहां बुधवार देर शाम ही जू परिसर में जला दिया गया था, वहीं प्रशांत का अंतिम संस्कार गुरुवार को अस्पताल परिसर में किया जाएगा।तेंदुआ श्याम के विसरा को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। अब विसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही वन्यजीवों की मौत का सटीक कारण सामने आ सकेगा।

Also Read

शिवराजपुर सीएचसी में डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थि मिले डॉक्टर और कर्मचारी,वेतन रोकने का जारी किया आदेश

20 Jan 2025 06:39 PM

कानपुर नगर Kanpur News: शिवराजपुर सीएचसी में डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थि मिले डॉक्टर और कर्मचारी,वेतन रोकने का जारी किया आदेश

कानपुर जिलाधिकारी का आज सोमवार को भी एक्शन मोड जारी रहा।आज उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने डॉक्टर समेत कई कर्मचारियों को अनुपस्थिति पाया।जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी दोषियों के वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया। और पढ़ें