कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है।
कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : गायब हुई अरबों रुपये कीमत की खोजी जमीन, कागजों में फर्जीवाड़ा कर लोगों ने कर रखा है कब्जा
Dec 28, 2024 20:55
Dec 28, 2024 20:55
Kanpur News : कानपुर के पनकी इलाके में एक बार फिर से कानपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने 4.5788 हेक्टेयर की 1.68 अरब रुपये लागत की जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार इतनी अधिक राशि वाली जमीनों का फर्जीवाड़ा पहली बार सामने आया है। केडीए की जमीन पर शहर के पनकी गंगागंज में 68 कब्जाधारको ने फर्जी व कूटचरित ढंग से अपने मकान की रजिस्ट्री करा रखी थी। जो जमीन जांच में पूरी तरह से केडीए की निकली है। अब केडीए इन जमीनों को वापस लेगा और अगर किसी ने जमीन खाली नही की तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
68 कब्जाधारकों ने अवैध तरह से केडीए की जमीन पर किया है कब्जा
बता दें कि कुछ दिन पहले शहर में बारासिरोही व कल्याणपुर खुर्द में केडीए अफसरों ने 57.93 करोड रुपये की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था। उन जमीनों में भी निजी काश्तकारों की मदद से जिन लोगों ने भूखंड खरीदे थे।उनके कागज फर्जी थे। अब अफसरों ने पूरे शहर में केडीए की सभी जमीनों को दोबारा जांच के आदेश दिए थे।जिसके बाद जानकारी हुई कि पनकी के गंगागंज इलाके में कानपुर विकास प्राधिकरण की करोड़ों रुपये की जमीन थी। इस पर भी काफी समय से लोग कब्जा करके रह रहे थे और बाकायदा कब्जाधारकों ने फर्जी व कूटचरित ढंग से अपने मकान की रजिस्ट्री भी कर रखी थी। यह जमीन अभी तक कानपुर विकास प्राधिकरण के संज्ञान में भी नहीं थी।
अब जब केडीए के आला अफसरों ने तहसीलदार व लेखपाल की संयुक्त टीम बनाकर पनकी गंगागंज में मकान की जांच कराई तो सामने आया कि 68 मकान के कागज निजी काश्तकारों की मदद से तैयार कराए गए हैं। यह पूरी तरह से फर्जी थे। केडीए के विशेष कार्य अधिकारी भूमि बैंक डॉ रवि प्रताप सिंह ने बताया कि सभी कब्जा धारकों को अब नोटिस जारी की जाएगी। केडीए अपनी जमीनों पर कब्जा वापस लेगा अगर सरकारी काम में किसी ने बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
केडीए वीसी ने दी जानकारी
केडीए वीसी मदन सिंह गर्बयाल ने कहा है कि केडीए को जहां-जहां अब अपनी जमीनें मिल रही है वहां पर लैंड बैंक बनाएगा। इसके बाद केडीए की ओर से इन जमीनों पर योजनाएं लाई जाएगी। इससे आमजन अपने पसंदीदा भूखंड केडीए से ले सकेंगे।इसके बाद बदले में केडीए को राजस्व मिलेगा।
Also Read
29 Dec 2024 10:05 AM
फर्रुखाबाद के एक प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग और नंदी मूर्ति भूसे और कंडों के नीचे दबे हुए पाए गए। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत की पहल पर प्रशासन ने इस मामले में कदम उठाया और कार्रवाई की। और पढ़ें