भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच : कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, जानें पूरा मामला

कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, जानें पूरा मामला
UPT | भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच

Sep 25, 2024 15:20

कानपुर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आई है।मौसम विभाग ने आने वाले में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।जिससे क्रिकेट प्रेमियों का मैच देखने का सपना टूट जाएंग।

Sep 25, 2024 15:20

Kanpur News:कानपुर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आई है।मौसम विभाग ने आने वाले में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।जिससे क्रिकेट प्रेमियों का मैच देखने का सपना टूट जाएंग।कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में 27 सितंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। ये मैच सीरीज का निर्णायक है। टीम इंडिया को अगर जीत मिलती है तो वह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर सकती है। वहीं बांग्लादेश इस मैच को जीत सीरीज बराबर करना चाहेगी।लेकिन बारिश दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फेर सकती हैं। फैंस को इस मैच का इंतजार है, हालांकि फैंस को निराशा मिल सकती है और इसका कारण मौसम हो सकता है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
बता दें कि कानुपर के ग्रीनपार्क मैदान में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है।वही 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच में 92 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के पहले दिन बारिश मैच की शुरुआत में खलल डाल सकती है। पहले दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना 99 फीसदी है। दूसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। तीसरे दिन यानी 29 सितंबर को तकरीबन 60 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है।

बांग्लादेश टीम को होगा नुकसान
यानी मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश का दखल ज्यादा रहेगा और इससे मैच की शुरू होने में देरी के अलावा ज्यादा से ज्यादा खेल प्रभावित हो सकता है। आखिरी के दो यानी चौथे दिन और पांचवें दिन एक प्रतिशत बारिश का अनुमान है। अगर बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाता है या ड्रॉ रहता है तो इसका नुकसान बांग्लादेश को ज्यादा होगा। भारत ने पहला मैच जीत 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में अगर किसी कारण से दूसरे मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो सीरीज भारत के नाम रहेगी और बांग्लादेश खाली हाथ लौटेगी।

Also Read

डेयरी संचालक का फंदे से लटकते मिला शव, लाखों रूपए का था कर्ज, परिजनों का आरोप तनाव में किया सुसाइड

25 Sep 2024 04:37 PM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: डेयरी संचालक का फंदे से लटकते मिला शव, लाखों रूपए का था कर्ज, परिजनों का आरोप तनाव में किया सुसाइड

कानपुर देहात में कर्ज तले दबे डेयरी संचालक ने सुसाइड कर लिया। कारोबार में घाटा होने की वजह से उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। कर्जा नहीं चुका पाने से आहत होकर सुसाइड कर लिया। और पढ़ें