करहल विधानसभा सीट पर सपा और बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। सपा की तरफ से सैफई परिवार से प्रत्याशी उतारने की चर्चा चल रही है। वहीं, बीजेपी में दावेदारों की संख्या दिन—प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
करहल सीट पर बीजेपी की नजर : सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, मजबूती से लड़ने की तैयारी, सैफई परिवार से हो सकता है प्रत्याशी
Jun 15, 2024 02:53
Jun 15, 2024 02:53
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 में करहल से जीते थे। करहल सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में टिकट की दावेदारी वालों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। दावेदार शीष नेताओं से मुलाकात कर करहल सीट की जीत का गुणा-भाग नेताओं को समझाने में जुटे हैं।
यदि समाजवादी पार्टी की बात की जाए, तो सैफई परिवार से प्रत्याशी उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है। वहीं, बीजेपी इस बार स्थानीय नेता को ही चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है। करहल खास की बात की जाए तो पूर्व चेयरमैन संजीव यादव भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी। लेकिन अंतिम समय में अखिलेश यादव का नाम सामने आ गया था। बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल को करहल सीट से उतारा था।
Also Read
24 Nov 2024 06:37 PM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस जीत के पीछे सपा के रणनीतिकार हैं, जिन्होंने ऐसी रणनीति तैयारी की जिसकी काट बीजेपी भी नहीं ढूंढ़ पाई। सपा ने जमीनी स्तर पर तैयारी की, जिसका परिणाम सभी के सामने है। और पढ़ें