सीसामऊ सीट पर बीजेपी ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह को उतारा : घर-घर जाकर टोलियां मांगेंगी वोट

घर-घर जाकर टोलियां मांगेंगी वोट
UPT | परविंदर सिंह

Nov 07, 2024 18:47

कानपुर की सीसामऊ सीट का उपचुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सिख समाज के लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की है।

Nov 07, 2024 18:47

Short Highlights
  • अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सिख समाज के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की
  • टोलियां घर-घर जाकर बीजेपी के लिए मांग रहीं वोट
  • परविंदर सिंह ने कहा- बीजेपी ने सिखों को सम्मान दिलाया
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तरकश से एक और तीर निकाला है। बीजेपी ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह को चुनावी रण में उतारा है। बीजेपी की नजर सिख समाज के वोट बैंक पर है। वहीं, परविंदर सिंह का कहना है कि बीजेपी ने सिख समाज को सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा कि सीसामऊ क्षेत्र में सिखों की टोलियां घर-घर जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगने का काम करेंगी। इसके साथ ही सिख समाज उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करेगा।

परविंदर सिंह ने दावा किया है कि सिख समाज का 95 फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष जाएगा। कानपुर पहुंचे परविंदर सिंह ने एक होटल में पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि सीसामऊ क्षेत्र में 25 हजार के आसपास सिख समाज का वोट बैंक है। सिख समाज के लोगों को बीजेपी के द्वारा किए कार्यों को बताने का काम किया जा रहा है।

घर-घर जा रहीं टोलियां 
उन्होंने बताया कि इसके लिए रणनीति तय की गई है। सिख समाज के लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की गई है। इसके साथ ही अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं। जो गुरूद्वारे से निकलते हैं, और सिख समुदाय के लोगों के घरों पर जाकर बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करते हैं।

मुस्लिम समाज के वोट पर नजर 
उन्होंने बताया कि सिख समाज के लोग 10-10 परिवारों की जिम्मेदारी सीसामऊ चुनाव में लेंगे। यह सभी परिवार भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे। इसके साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम समाज के अपने अल्पसंख्यक पदाधिकारी को लगाया गया है।

Also Read

शहर के लोगो को अब जल्द ही जाम से मिलेगी निजात, 17 रेलवे क्रासिंग होंगी बंद, बनेगा एलिवेटेड पुल

7 Nov 2024 08:07 PM

कानपुर नगर Kanpur News: शहर के लोगो को अब जल्द ही जाम से मिलेगी निजात, 17 रेलवे क्रासिंग होंगी बंद, बनेगा एलिवेटेड पुल

कानपुर शहर वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।अब आने वाले समय में शहर वासियों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी,क्योंकि शहर के बीच से गुजरने कई रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। और पढ़ें