Lucknow News : केजीएमयू में टीबी पीड़ित बुजुर्ग की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में कोताही का आरोप

केजीएमयू में टीबी पीड़ित बुजुर्ग की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में कोताही का आरोप
UPT | केजीएमयू में बुजुर्ग की मौत पर हंगामा।

Nov 07, 2024 20:03

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सि के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में इलाज कराने के लिए आए एक बुजुर्ग मरीज की गुरुवार को मौत हो गई।

Nov 07, 2024 20:03

Lucknow News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में इलाज कराने के लिए आए एक बुजुर्ग मरीज की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। मरीज एमडीआर टीबी से पीड़ित था। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा किया। हंगामे के चलते वार्ड में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

स्ट्रेचर-व्हीलचेयर तक नहीं मिला
बस्ती जनपद के रहने वाले जैसराम (72) को मल्टी ड्रग रजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी थी। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर परिवारवाले उन्हें केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग लेकर पहुंचे। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद ओपीडी में मरीज की बारी आई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। बुजुर्ग का बेटा सर्वेश वर्मा अपने पिता के लिए स्ट्रेचर लेने गया, लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिला। सर्वेश का आरोप है कि पिता को भर्ती करने के लिए न तो स्ट्रेचर और न ही व्हीलचेयर थी।



मरीज को गोद में उठाकर वार्ड में पहुंचे
स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं मिलने पर परिवारजन मरीज को गोद में उठाकर एमडीआर वार्ड तक पहुंचे। परिजन सीढ़ियों से वार्ड में दाखिल हुए। मरीज के बेटे सर्वेश ने आरोप लगाया कि भर्ती के बाद किसी डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को नहीं देखा। जिससे उनके पिता की हालत बिगड़ती चली गई। कई बार डॉक्टर और कर्मचारियों को बुलाने गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार पिता ने दम तोड़ दिया। मरीज की मोत से आक्रोशित परिवारीजनों ने वार्ड में हंगामा किया। आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है। किसी तरह डॉक्टर व कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। कुछ बाद परिवारजन शव को लेकर चले गए।

Also Read

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

7 Nov 2024 09:23 PM

लखनऊ Lucknow Police : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब रात 11 से सुबह 6 बजे तक सघन चेकिंग, एक ADCP और दो ACP नियुक्त

लखनऊ में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगी। इसके अलावा, पीआरवी की गश्त भी बढ़ाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति हर समय बनी रहे और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। और पढ़ें