Sisamau By-Election: बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर पहली बार मुस्लिम समाज से बनाए 95 बूथ अध्यक्ष, इस रणनीति से सपा की बढ़ी टेंशन

बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर पहली बार मुस्लिम समाज से बनाए 95 बूथ अध्यक्ष, इस रणनीति से सपा की बढ़ी टेंशन
UPT | बीजेपी

Nov 04, 2024 18:37

सीसामऊ विधानसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। बीजेपी क्षेत्र में नई रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरी है। विपक्षियों पर भाजपा साइकोलॉजिकल दबाव भी बना रही है। संगठन ने सीसामऊ में 95 मुस्लिम बूथ अध्यक्ष बनाए हैं।

Nov 04, 2024 18:37

Short Highlights
  • मुस्लिम बूथों पर सपा ने बनाए 95 मुस्लिम बूथ अध्यक्ष।
  • नई रणनीति के साथ बीजेपी चुनाव में उतरी।
  • सभी मतदान केंद्रों पर बीजेपी लगाएगी बस्ता।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में तब्दीली की है। सीसामऊ सीट पर बीजेपी नई रणनीति के तहत काम कर रही है। पहली बार ऐसा हुआ कि यहां मुस्लिम क्षेत्रों से जुड़े सभी 95 बूथों पर पार्टी ने बूथ अध्यक्ष बनाए हैं। इसमें बूथ अध्यक्ष मुस्लिम समाज से हैं, पार्टी की तरफ से सभी बूथ अध्यक्ष से कहा गया है कि उनके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होंगे। इसमें उनके सुझाव लिए जाएंगे।

सपा के खेमे में बढ़ाई हलचल 
शास्त्री नगर में मुस्लिम क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों की एक साथ बड़ी बैठक हुई। जिसमें 87 बूथ अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। इन सभी बूथ अध्यक्षों को प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह और सांसद रमेश अवस्थी ने सम्मानित किया। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में संगठन की तरफ से प्रभारी बनाए गए मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम बूथों से भाजपा को वोट नहीं मिलने की गुंजाइश है। इसके बाद भी मुस्लिम क्षेत्रों में 22 बैठकें इस लिए की गईं कि सपा के खेमे में हलचल बढ़े।

बीजेपी की रणनीति 
मुस्लिम क्षेत्रों में मुस्लिम बूथ अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी की रणनीति भी है कि जब इन क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों में किसी तरह की गड़बड़ी पहचाननी होगी। उसका विरोध करना होगा तो बूथ अध्यक्ष काफी हद तक मददगार साबित होंगे। ऐसा पहले नहीं हो पाता था।

सभी मतदान केंद्रों पर लगेगा बस्ता 
जिसकी वजह से मुस्लिम क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर बिना रोक-टोक के मतदान का सिलसिला चलता रहता था। इस बार बीजेपी ने बूथ अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया है। किसी भी गड़बड़ी होने पर उस क्षेत्र में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचित कर सकें। सीसामऊ के सभी मतदान केंद्रों पर इस बार बस्ता लगेगा।

Also Read

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां-बेटियां सड़क हादसे में घायल, महराजगंज मिलने जा रहा था परिवार

5 Nov 2024 09:00 AM

कानपुर नगर Road Accident: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां-बेटियां सड़क हादसे में घायल, महराजगंज मिलने जा रहा था परिवार

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती जिले में ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में इरफान सोलंकी की मां और दोनों बेटियां घायल हो गईं। खुर्शीदा बेगम दोनों बेटियों को उनके पिता इरफान से महराजगंज जेल मिलाई कराने के लिए लेकर जा रहीं थीं। और पढ़ें