पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती जिले में ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में इरफान सोलंकी की मां और दोनों बेटियां घायल हो गईं। खुर्शीदा बेगम दोनों बेटियों को उनके पिता इरफान से महराजगंज जेल मिलाई कराने के लिए लेकर जा रहीं थीं।
Road Accident: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां-बेटियां सड़क हादसे में घायल, महराजगंज मिलने जा रहा था परिवार
Nov 05, 2024 09:00
Nov 05, 2024 09:00
- पूर्व विधायक इरफान की मां और दोनों बेटियां सड़क हादसे में घायल हो गईं।
- इरफान की मां दोनों बेटियों को महराजगंज जेल पिता से मिलाने के लिए लेकर जा रही थीं।
- बस्ती जिले में उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
खुर्शीदा बेगम के सिर पर गंभीर चोट आई है, उनके सिर पर टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से कानपुर लाया गया। इरफान सोलंकी बीते लगभग दो साल से महराजगंज जेल में बंद हैं। इरफान के छोटे भाई अरशद ने बताया कि सोमवार को मां खुर्शीदा बेगम दोनों भतीजियों जारा और जाबिया को पिता से मिलाने के लिए महराजगंज जेल जा रहीं थीं। तीनों आई-10 कार से जा रहे थे।
आगे चल रहे ट्रक ने अचानक मारी ब्रेक
बस्ती जिले में खलीलाबाद के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसकी वजह से चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिसकी वजह से कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई। कार की पिछली सीट पर बैठी मां-भतीजी घायल हो गईं। उनको जिला अस्पताल लें जाया गया।
इरफान की मां के सिर पर लगे 17 टांके
अरशद ने बताया कि मां खुर्शीदा बेगम के सिर पर 17 टांके लगे हैं। जबकि तीन टांके जारा के लगे हैं। वहीं जाबिया के अंदरूनी चोंटे आईं हैं। तीनों वापस आ गए हैं, उनका उपचार चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। वहीं, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें सीसामऊ उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
Also Read
5 Nov 2024 11:08 AM
इटावा में सामने से आ रही बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार दारोगा सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने दारोगा को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। दारोगा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और पढ़ें