Sisamau By-Election : आनंदेश्ववर मंदिर के गर्भगृह के बाहर लगे 'बंटोगे तो कटोगे' के बोर्ड, सीएम योगी के आगमन से पहले बना सियासी माहौल

आनंदेश्ववर मंदिर के गर्भगृह के बाहर लगे 'बंटोगे तो कटोगे' के बोर्ड, सीएम योगी के आगमन से पहले बना सियासी माहौल
UPT | आनंदेश्वर मंदिर

Nov 08, 2024 21:05

कानपुर के सुप्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर में बटोगे तो कटोगे के बोर्ड लगाए गए हैं। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह सीएम योगी ने एक सभा के दौरान दिए थे। सीएम योगी के कानपुर आगमन से पहले एक बार यह नारा फिर सुर्खियों में बना हुआ है।

Nov 08, 2024 21:05

Short Highlights
  • आनंदेश्ववर मंदिर के गर्भगृह में लगे बंटोगे तो कटोगे के बोर्ड
  • सीएम योगी 9 नवंबर को जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर झोंकी ताकत
Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट का उपचुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। कानपुर के प्राचीन और सुप्रसिद्ध आनंदेश्वर मंदिर (परमट मंदिर) के गर्भगृह के बाहर 'बटोगे तो कटोगे' के नारे के बोर्ड (कट आउट) लगे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने एक जनसभा में यह नारा दिया था। इसके बाद से यह नारा प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों पर बना हुआ है। 

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए कानपुर आ रहे हैं। सीएम योगी जनसभा कर पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। सीएम योगी के आगमन से पहले आनंदेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है सत्य सनातन धर्म 'बटोगे तो कटोगे' लिखा हुआ है। वहीं, पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासन सीएम योगी की जनसभा की तैयारियों में जुटा हुआ है।

बीजेपी ने सीसामऊ में बनाया सियासी माहौल 
आनंदेश्वर मंदिर परिसर पर लगे बोर्ड को लेकर समिति की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं, सेवादारों का कहना है कि किसी भक्त ने लगाया होगा। लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मंदिर में बटोगे तो कटोगे के बोर्ड लगने से कानपुर की सियासत गरमायी है। बीजेपी ने सीसामऊ क्षेत्र में चुनावी माहौल बना दिया है। सपा की राह जितनी आसान लग रही थी, बीजेपी उपचुनाव में सपा के मुकाबले ताकत से खड़ी हो गई है। 

चाचा-बाबा-दादा को जोड़ने की कवायद 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में 09 अक्टूबर को जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम जनसभा स्थल पर सीसामऊ के पुराने बीजेपी नेताओं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। रणनीति के तहत जनसभा से पहले क्षेत्र लोगों को पार्टी से जोड़ने मोहल्ले के सम्मानित चाचा, दादा और ताऊ जी को बुलाया गया है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें