Kanpur News : सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को पटका, इलाज के दौरान युवक की मौत

सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को पटका, इलाज के दौरान युवक की मौत
UPT | symbolic

Nov 10, 2024 01:18

कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां एक सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Nov 10, 2024 01:18

Kanpur News : कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां एक सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना पांच नवंबर की रात रातेपुर और फत्तेपुर गांव के बीच हुई, जब देवर दुर्गेश पांडेय (27) अपनी भाभी सुधा को लेकर भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को पटका
दुर्गेश पांडेय, जो सचेंडी के भीमसेन गढ़ी का निवासी था और मजदूरी करता था, अपने परिवार के साथ एक दुखद हादसे का शिकार हो गया। दुर्गेश का भांजा नैतिक कुछ दिन पहले बीमारी से निधन हो गया था। इसके बाद वह अपनी भाभी सुधा को लेकर पांच नवंबर को भांजे के अंतिम संस्कार में गया था। लौटते समय रातेपुर और फत्तेपुर गांव के बीच बाइक पर सवार दोनों को एक सांड़ ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। सुधा ने बताया कि सांड़ ने दुर्गेश को उठाकर पटक दिया, जिससे युवक का सिर चोटिल हो गया और कंधा भी टूट गया। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात दुर्गेश ने दम तोड़ दिया।



इलाज के दौरान युवक की मौत
यह घटना केवल दुर्गेश के परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी चिंता का कारण बन गई है। पिछले कुछ वर्षों में छुट्टा जानवरों के हमले के कारण कई मौतें हो चुकी हैं। मार्च 2024 में छावनी क्षेत्र में इखलाख नामक वृद्ध को सांड़ ने सड़क पर पटककर मार डाला था। 2023 में काकादेव में भी एक अन्य व्यक्ति विमल मिश्रा की सांड़ के हमले में जान चली गई। इसके अलावा, शास्त्री नगर, बिठूर और बिधनू जैसे क्षेत्रों में भी आवारा जानवरों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन को इन घटनाओं पर ध्यान देने और आवारा जानवरों के नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Also Read

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

12 Nov 2024 09:58 PM

औरैया Auraiya News : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

औरैया में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने बिना पुलिस और मायके वालों को सूचना दिए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। और पढ़ें