प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। औरैया बस डिपो की 51 बसों को कुंभ में भेजा जाएगा। सभी बसों को भगवा रंग से रंगा जा रहा है, इसके साथ ही उनमें स्टीकर भी चस्पा किए जा रहे हैं। चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।
महाकुंभ की तैयारी : भगवा रंग से रंगी जा रहीं बसें, चस्पा किए जा रहे कुंभ के स्टीकर, 51 बसें तैयार
Nov 28, 2024 18:17
Nov 28, 2024 18:17
कुंभ की तैयारियों के चलते बसों को तैयार किया जा रहा है। वहीं बसों के जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि सभी मार्गों पर विधिवत बसों का संचालन किया जाएगा। औरैया बस डिपो में मौजूद 70 बसों का इटावा, दिल्ली, आगरा, झांसी, कानपुर, लखनऊ, रसूलाबाद आदि रुटों पर संचालन किया जाता है।
रोजगार मेले का आयोजन
प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में बसों को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई। डिपो में मौजूद सभी बसों को भगवा रंग में रंग दिया गया है। वहीं निगम से प्राप्त महाकुंभ के स्टीकर भी चस्पा कर दिए गए हैं। रोडवेज की बसों के लिए, चालकों की कमी को पूरा करने के लिए चालक रोजगार मेला का आयोजन इटावा में छह दिसंबर को किया जाएगा।
शासनादेश आते ही रवाना होंगी बसें
इस रोजगार मेले में संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी। चालकों की भर्ती होने से सभी मार्गों पर बसों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। एआरएम अपर्णा मीनाक्षी के मुताबिक बसों को कुंभ के लिए तैयारी कर लिया गया है। शासनादेश मिलते ही बसों को रवाना कर दिया जाएगा। किसी भी मार्ग पर यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Also Read
28 Nov 2024 06:47 PM
संभल में हुई हिंसा के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर तैयारी पूरी कर ली है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और अराजक तत्व पूरी तरह से रडार पर हैं। और पढ़ें