Kanpur News : स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करने पर वर्दीधारी सिपाहियों पर 4460 रुपये जुर्माना

स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करने पर वर्दीधारी सिपाहियों पर 4460 रुपये जुर्माना
UPT | सेंट्रल स्टेशन

Sep 28, 2024 15:00

खाखी की धौंस दिखाकर ट्रेन का सफर करने वाले सिपाहियों को रेलवे अधिकारियों ने भारी जुर्माना वसूला है। एक सिपाही बिना टिकट के स्वर्ण शताब्दी में तो दूसरा सिपाही शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जब इनसे टिकट मांगी गई, तो वर्दी की धौंस दिखाने लगे।

Sep 28, 2024 15:00

Kanpur News : भारतीय रेल में अधिकतर वर्दी धारियों को बिना टिकट के सफर करते हुए देखा गया है। लेकिन स्वर्ण शताब्दी-शताब्दी एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करना मंहगा पड़ गया। रेलवे अधिकारियों के सामने वर्दी की ठसक भी नहीं चली, जुर्माना भरकर विधिक कार्रवाई से बचना पड़ा। दोनों सिपाहियों से 4460 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के सी-01 कोच शुक्रवार को लखनऊ से सादे कपड़ों में सिपाही वीरेश चढ़ गए। ट्रेन सुपरिटेंडेंट दिवाकर तिवारी ने टिकट मांगा, तो सिपाही वर्दी की धौंस दिखाने लगा। इस दौरान सिपाही वीरेश और रेलवे अधिकारी के बीच टिकट को लेकर कहासुनी होने लगी। जब आरपीएफ के एसआई और सिपाही पहुंचे तो उन्हें ही देख लेने की धमको देने लगा।



वर्दी की धौंस 
ट्रेन सुपरिटेंडेंट दिवाकर तिवारी ने मेमो दिया, इसके बाद आरपीएफ ने उसे सेंट्रल स्टेशन पर उतार लिया और थाने ले गए। ठसक भारी पड़ते देख सिपाही ने यू टर्न लिया, और 2230 रूपए जुर्माना भर कर जान छुड़ाई। इसकी तरह से शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पौने पांच बजे चली। इसी दौरान सी-7 कोच की तीन नंबर सीट पर धर्मेंद्र यादव नाम का सिपाही बैठ गया। कोच कंडेक्टर अनिल कुमार ने सिपाही से टिकट मांगी, तो धर्मेंद्र वर्दी की रौब दिखाने लगा। 

आरपीएफ ले गई थाने 
इसी बीच कोच कंडेक्टर जितेंद्र और सिपाही के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गया। जितेंद्र ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, इसके साथ ही सिपाही की अराजकता को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। लेकिन तब तक ट्रेन फफूंद पहुंच चुकी थी। यहां जीआरपी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कंट्रोल रूम में सूचना होने के चलते आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। आरपीएफ सिपाही को पकड़ कर थाने लाई, उससे भी 2230 रूपए का जुर्माना भराया गया। इसके बाद उसे भी छोड़ दिया गया।

Also Read

10 फीट की नटराज की मूर्ति विवि में बनी आकर्षण का केंद्र

28 Sep 2024 08:00 PM

कानपुर नगर सीएसजेएमयू: 10 फीट की नटराज की मूर्ति विवि में बनी आकर्षण का केंद्र

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का आज 39 वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की।इस दौरान उन्होंने विवि के छात्रों द्वारा बनाई गई 10 फिट नटराज की मूर्ति का अनावरण किया। और पढ़ें