खाखी की धौंस दिखाकर ट्रेन का सफर करने वाले सिपाहियों को रेलवे अधिकारियों ने भारी जुर्माना वसूला है। एक सिपाही बिना टिकट के स्वर्ण शताब्दी में तो दूसरा सिपाही शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जब इनसे टिकट मांगी गई, तो वर्दी की धौंस दिखाने लगे।
Kanpur News : स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करने पर वर्दीधारी सिपाहियों पर 4460 रुपये जुर्माना
Sep 28, 2024 23:48
Sep 28, 2024 23:48
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के सी-01 कोच शुक्रवार को लखनऊ से सादे कपड़ों में सिपाही वीरेश चढ़ गए। ट्रेन सुपरिटेंडेंट दिवाकर तिवारी ने टिकट मांगा, तो सिपाही वर्दी की धौंस दिखाने लगा। इस दौरान सिपाही वीरेश और रेलवे अधिकारी के बीच टिकट को लेकर कहासुनी होने लगी। जब आरपीएफ के एसआई और सिपाही पहुंचे तो उन्हें ही देख लेने की धमको देने लगा।
वर्दी की धौंस
ट्रेन सुपरिटेंडेंट दिवाकर तिवारी ने मेमो दिया, इसके बाद आरपीएफ ने उसे सेंट्रल स्टेशन पर उतार लिया और थाने ले गए। ठसक भारी पड़ते देख सिपाही ने यू टर्न लिया, और 2230 रूपए जुर्माना भर कर जान छुड़ाई। इसकी तरह से शताब्दी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पौने पांच बजे चली। इसी दौरान सी-7 कोच की तीन नंबर सीट पर धर्मेंद्र यादव नाम का सिपाही बैठ गया। कोच कंडेक्टर अनिल कुमार ने सिपाही से टिकट मांगी, तो धर्मेंद्र वर्दी की रौब दिखाने लगा।
आरपीएफ ले गई थाने
इसी बीच कोच कंडेक्टर जितेंद्र और सिपाही के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गया। जितेंद्र ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, इसके साथ ही सिपाही की अराजकता को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। लेकिन तब तक ट्रेन फफूंद पहुंच चुकी थी। यहां जीआरपी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कंट्रोल रूम में सूचना होने के चलते आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। आरपीएफ सिपाही को पकड़ कर थाने लाई, उससे भी 2230 रूपए का जुर्माना भराया गया। इसके बाद उसे भी छोड़ दिया गया।
Also Read
15 Jan 2025 01:18 PM
कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें